जम्मू। जम्मू-कश्मीर की शीतकालीन राजधानी जम्मू में आतंकवादियों ने शुक्रवार को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों को ले जा रही एक बस पर हमला कर दिया, जिसमें एक सहायक उपनिरीक्षक शहीद हो गए और कम से कम छह अन्य घायल हो गए। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 अप्रैल के सांबा के पल्ली पंचायत दौरे से दो दिन पहले सुंजुवान में यह हमला हुआ है। उन्होंने बताया कि हमले को दो से तीन आतंकवादियों ने अंजाम दिया है। सीआईएसएफ की बस पर हमला जलालाबाद इलाके में चड्ढा कैंप के पास हुआ। बस में सीआईएसएफ के 15 जवान सवार थे। वे अपनी सुबह की पाली की ड्यूटी के लिए जा रहे थे, तभी जम्मू शिविर के पास तड़के करीब साढ़े चार बजे आतंकवादियों ने उन पर घात लगाकर हमला कर दिया। सूत्रों ने बताया कि आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती समूह के दो आतंकवादियों के सुंजुवान ब्रिगेड कैंप से सटे जलालाबाद इलाके में छिपे होने का संदेह है।