मयूर विहार भाजपा जिला मंत्री जितेंद्र उर्फ जीतू चौधरी की हत्या पुरानी रंजिश और हाल के दिनों में हुए पार्किंग विवाद की वजह से की गई है। पुलिस ने पांच सौ सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालकर हत्या में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी इलाके का रहने वाला है और सिक्योरिटी एजेंसी चलाता है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि व्यक्तिगत रंजिश की वजह से आरोपी ने साथियों के साथ मिलकर भाजपा नेता की हत्या की है। पुलिस आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है, साथ ही हथियार बरामद करने का प्रयास कर रही है। गिरफ्तार दो आरोपियों पर पहले से हत्या के प्रयास के मामले चल रहे हैं।जिला पुलिस उपायुक्त प्रियंका कश्यप ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मयूर विहार फेज तीन निवासी उज्जवल उर्फ गौरव (26), सौरव कटारिया (18), घड़ौली गांव निवासी राजा (22) और बिट्टू (29) के रूप में हुई है। राजा और बिट्टू हत्या के प्रयास के मामले में शामिल रहे हैं। 20 अप्रैल की रात हमलावरों ने मयूर विहार फेज तीन निवासी जितेंद्र उर्फ जीतू चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी थी।