उत्तराखंड के चंपावत में उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। दोपहर तीन बजे तक 51.05 प्रतिशत मतदान हुआ है। उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत चार प्रत्याशी मैदान में हैं। दरअसल, विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री धामी को खटीमा से हार का मुंह देखना पड़ा था, ऐसे में क्षेत्र के पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी ने यह सीट उनके लिए खाली कर दी थी। उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के लिए 15 फरवरी को हुए मतदान के 106 दिन बाद 31 मई को चंपावत में दूसरी बार मतदान हो रहा है। चंपावत राजकीय इंटर कॉलेज में बने बूथ पर तीन सगे भाइयों ने एक साथ वोट डाला। मतदान को लेकर उत्साहित तीनों भाई उत्साहित नजर आए। कनल गांव निवासी तीनों भाई अभय, अजय और अभिषेक ने दूसरी बार अपना वोट डाला। बताया कि फरवरी में हुए विधानसभा चुनाव में पहली बार वोट डाला था।