उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों के मुरीद हुए फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर

उत्तराखण्ड

जोशीमठ। मराठी फिल्म की शूटिंग के लिए चमोली जनपद के जोशीमठ क्षेत्र में पहुंचे फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर यहां के मुरीद हो गए। उन्होंने भविष्य में यहां जमीन खरीदकर रहने की इच्छा जताई। जोशीमठ की एसडीएम कुमकुम जोशी ने भी नाना पाटेकर से मुलाकात कर उन्हें स्थानीय सेब और अखरोट भेंट किए। नाना पाटेकर यहां नौ दिनों तक रहने के बाद हेलीकॉप्टर से रुद्रप्रयाग जनपद के गुप्तकाशी पहुंचे। चमोली जनपद की चीन सीमा से लगी नीती घाटी में नौ दिनों तक मराठी फिल्म की शूटिंग हुई। फिल्म के मुख्य किरदार नाना पाटेकर अपने अन्य सहयोगियों के साथ नीती गांव, तपोवन और लाता क्षेत्र में पहुंचे। वे जोशीमठ में एक निजी होटल में ठहरे हुए थे। वे सेना ब्रिगेड में अधिकारियों व जवानों से मिलने भी पहुंचे। सेना ब्रिगेड में नाना पाटेकर ने मराठी, तेलगू भाषा बोलने वाले जवानों के साथ उनकी बोली-भाषा में ही बात कर खूब हंसी-ठहाके लगाए। नाना पाटेकर के साथ उनके प्रशंसकों ने खूब फोटो खिंचवाई। नाना पाटेकर ने स्थानीय लोगों से कहा कि उन्हें यहां की वादियां बेहद खुबसुरत लगी। उन्होंने भविष्य में यहां जमीन खरीदकर यहां रहने की इच्छा जताई। कोकोनट मोशन पिक्चर्स के बैनर तले फिल्म निर्माता रिश्मन मजेठिया इन दिनों फिल्म यूनिट के साथ चमोली जिले के लाता और मलारी में एक मराठी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म में हिंदी फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर एक पिता की भूमिका निभा रहे हैं जबकि उनके पुत्र की भूमिका में सिद्धार्थ हैं। मलारी के देव सिंह राणा, अग्गी राणा आदि का कहना है कि नाना पाटेकर सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं। उन्होंने यहां के रहन-सहन, वेशभूषा और मौसम के बारे में पूछा। उन्होंने यहां मकान बनाने की बात कही। महेंद्र चौहान ने बताया कि फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर के साथ वे करीब पंद्रह मिनट तक रहे। उन्होंने यहां के तीर्थस्थलों और पर्यटन स्थलों के बारे में पूछा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *