झलक एरा कि एग्जिबिशन में लें डांडिया का भी आनंद 

उत्तराखण्ड
  • एक दिवसीय एग्जीबिशन में कई प्रदेशों से आ एक्सीबिटर
  • सुबह से शाम तक आयोजित होंगी विभिन्न एक्टिविटी, फूड स्टॉल्स का भी ले सकतें हैं लुत्फ

देहरादून। देहरादून की एकमात्र सबसे बड़ी और प्रसिद्ध लाइफस्टाइल एक्सिबिशन के दीवाली स्पेशल का आयोजन नौ अक्टूबर रविवार को किया जा रहा है।अधिक जानकारी देते हुए झलक एरा की संस्थापक मीनाक्षी अग्रवाल ने बताया कि झलक एरा विभिन्न प्रदेशों एवं उत्तराखंड की महिलाओं को एक मार्केटिंग प्लेटफॉर्म देने के लिए हर वर्ष झलक एरा एक्सिबिशन का आयोजन करता है। मीनाक्षी ने बताया कि इंदौर, जयपुर, हरयाणा, पंजाब, आदि प्रदेशों से विभिन्न एक्सीबिटर आ रहे हैं। वहीं इस बार आगंतुकों के लिए भी विशेष आयोजन रखे गए है जिसमें डांडिया, फूड स्टाल और एक्सिबिशन के दौरान अन्य एक्टिविटी चलती रहेंगी। मीनाक्षी ने बताया कि इस वर्ष करवाचौथ एवं दीवाली के मद्देनजर स्टॉल्स लगाए गए हैं। यहाँ पर शॉपिंग करने वाले अपनी दीवाली की हर तरह की शॉपिंग यहाँ से कर सकते हैं। वहीं हैंडमेड लोकल सामान पर भी विशेष ध्यान दिया गया है, जिससे उन महिलाओं और समूहों को बढ़ावा मिल सके जो इस सामान को तैयार करवा रहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *