जोशीमठ। पैनखंडा जोशीमठ की रम्माण का भव्य आयोजन हुआ। रम्माण मंचन की अनूठा परंपराओं को देखने के लिए कड़ी संख्या में लोग रम्माण की धरती सलूड़ डुंग्रा पहुंचे। वैसाखी पर्व से शुरू हुई विभिन्न पूजाओं के अंतिम दिवस रम्माण मेले का आयोजन हुआ, नृत्य द्वारा रामलीला मंचन के साथ ही मोर-मोरिंन नृत्य, माल युद्ध, वनिया-वाणियांणं नृत्य आकर्षण के केन्द्र रहे। इस मौके पर संगीत नाट्य अकादमी पुरुष्कार से सम्मानित डॉ. डी आर पुरोहित, चमोली के परियोजना निदेशक आनंद सिंह भाकुनी, जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला को सम्मानित किया गया। रम्माण के संयोजक डॉ कुशल भण्डारी ने सभी आगन्तुकों का मेला कमेटी, ग्राम पंचायत सलूड़-डुंग्रा एवं ग्राम पंचायत डुंग्री-बरोसी की ओर से स्वागत सत्कार किया। इस अवसर पर कृष्णमनी थपलियाल, गुड्डू लाल, हेलंग के सरपंच प्रदीप भण्डारी, प्रदीप फस्र्वाण, विक्रम सिंह फस्र्वाण आदि उपस्थित रहे।