देहरादून। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा प्राधिकरण कार्यालय में शनिवार को सेक्टर 3 व सेक्टर 4 से संबंधित शमन कैंप आयोजित किया गया। इस कैंप में 10 पत्रावलियों में शमन शुल्क स्वीकृत करते हुए एक करोड़ इक्कतीस लाख रूपये की धनराशि आरोपित की गई। मानचित्र शमन कैंप में एमडीडीए उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव के अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता व अवर अभियंता और वाद लिपिक उपस्थित रहे। शमन कैंप में 20 से 30 आवेदकों ने प्रतिभाग किया। सुनवाई के उपरांत उनसे संबंधित वादों का निस्तारण करते हुए 6 अवासीय एवं 4 गैर आवासीय पत्रावलियों में शमन शुल्क स्वीकृत करते हुए एक करोड़ इक्कतीस लाख रूपये की धनराशि आरोपित की गई।