विकासनगर: विश्व पर्यावरण दिवस पर माया ग्रुप ऑफ कॉलेजेस में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर माया ग्रुप की प्रबंध निदेशक डॉ. तृप्ति जुयाल सेमवाल ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस हम सभी के लिए आशा और एक अवसर प्रदान करता है कि हम ऐसे समय में पर्यावरण की सुरक्षा की भलाई में योगदान दें जब अत्यधिक तापमान, असामान्य तूफान और चक्रवात, और प्राकृतिक आपदाएँ लगातार हमें उस अपूरणीय क्षति की याद दिलाती हैं जो धरती माँ को हुई है। वाइस चेयरमैन, डॉ. आशीष सेमवाल ने इस वृक्षारोपण कार्यक्रम की शानदार सफलता के लिए सभी छात्रों की सराहना की और कहा कि यह आयोजन केवल एक कार्यक्रम नहीं रहना चाहिए, सभी छात्रों को भविष्य में भी इन पौधों की देखभाल करनी चाहिए। समारोह में ग्रीन कैंपस, क्लीन कैंपस के आयोजन के रूप में सभी निदेशकों, प्राचार्यों, फैकल्टी सदस्यों और छात्र छात्राओं ने कैंपस में सैकड़ों पौधे रोपे। वृक्षारोपण के कार्यक्रम में वाइस चेयरमैन डॉ आशीष सेमवाल, ग्रुप डायरेक्टर डॉ पी डी जुयाल, एसोसिएट डायरेक्टर गौरव तोमर, कैंपस डीन डॉ मनीष पांडे, डॉ मनोज, हैप्पी नारंग, गार्गी शेखर, डॉ भावना कालरा, अक्षित कुकरेती, हनी नेगी, अवंतिका, अमन पाठक आदि उपस्थित थे।