जी-20 कार्यक्रम की तैयारियों का डीएम सोनिका ने लिया जायजा

उत्तराखण्ड

देहरादून। जिलाधिकारी सोनिका एवं महानिदेशक सूचना, उपाध्यक्ष एमडीडीए बंशीधर तिवारी ने संयुक्त रूप से त्रिवेणी घाट का एवं त्रिवेणीघाट से नटराज चैक तक देहरादून रोड पर पैदल निरीक्षण कर जी-20 कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने गंगा सभा समिति के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर गंगा आरती के दौरान किये जाने वाले आयोजनध्व्यवस्था के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने एमडीडीए के अधिकारियों को निर्देशित किया कि नटराज चैक से त्रिवेणीघाट देहरादून एवं रेलेवे रोड पर भवनों का रंगरोगन एवं साज-सज्जा के साथ दुकानों के होर्डिंग एवं भवन के रंगो में एकरूपता रहे। उन्होंने एमडीडीए को फसाड कार्य के साथ ही वाॅल पेन्टिंग कार्य, उद्यानीकरण के कार्य करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम को लाईटिंग, साफ-सफाई एवं नालियों की सफाईध्मरम्मत कार्य, शोचालयों के निर्माणध्मरम्मत आदि कार्येां के साथ ही नाली पर जाली लगाने तथा छज्जे हटाते के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम, राजस्व एवं लोनिवि को सड़कों से अतिक्रमण हटाने को भी निर्देशित किया। उन्होंने त्रिवेणीघाट पर सिंचाई विभाग द्वारा करवाये जा रहे टाईलिंग के कार्यों के साथ ही टाइलों की सफाई तथा मरम्मत कार्य को समयबद्वता से करने को निर्देशित किया। उन्होंने यूपीसीएल के अधिकारियों को पोल शिफ्टिंग एवं झूलती हुई विद्युत तारों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। लोनिवि को सड़क का डामरीकरण, डिवाईडर पर रंगरोगन के साथ ही समस्त विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आपसी समन्वय से कार्य करते हुए तेजी से कार्यों को पूर्ण करें।
निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष एमडीडीए बंशीधर तिवारी ने त्रिवेणीघाट पर निर्माण कार्यों एवं एमडीडीए द्वारा कराये जा रहे कार्यों देखते हुए निर्देशित किया कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें। उन्होंने निरीक्षण के दौरान एमडीडीए के अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऋषिकुण्ड व संगम स्थल की साफ-सफाई एवं मरम्मत के साथ ही रघुपति मन्दिर भवन पर रंगरोगन किया जाए, जिससे उसकी नैसर्गिक सुंदरता एवं भव्यता बनी रहे। उन्होंने आरती स्थल पर की जाने वाली साज-सज्जा एवं फसाड आदि कार्यों को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सचिव एमडीडीए मोहन सिंह बर्निया, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा, उप जिलाधिकारी ऋषिकेश सौरभ असवाल,  प्रभारी नगर आयुक्त तनवीर सिंह, तहसीलदार अमृता सिंह सहित यूपीसीएल, नगर निगम, सिंचाई, लो.नि.वि. के अधिकारियों सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *