देहरादून। तेजस्वनी चैरिटेबल ट्रस्ट एवं बिजनेस एसोसिएशन एवं टप्परवेयर की ओर से एनवायरमेंट डे के उपलक्ष में हाउ टू कीप आवर एनवायरमेंट क्लीन बायोडिग्रेडेबल एंड सस्टेनेबिलिटी विषय पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से आए एनवायरनमेंट लिस्ट लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर हैस्को से डॉक्टर किरण नेगी, माया ग्रुप ऑफ कॉलेज सीएमडी डॉ तृप्ति जुयाल सेमवाल, आगाज फेडरेशन के चेयरपर्सन जेपी मैठाणी, टप्परवेयर उत्तराखंड एवं यूपीजीसीएम राशि सिंघल एवं क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉक्टर इन bio-sciences डॉक्टर स्वाति मिश्रा ने संचालिका डॉ प्राची कंडवाल के मार्गदर्शन में अपने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ऑकल्ट स्पेशलिस्ट आचार्य वर्षा माटा मौजूद रही, जिन्होंने सभी अतिथियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया इस मौके पर तेजस्विनी बिजनेस एसोसिएशन एवं चैरिटेबल ट्रस्ट की देहरादून चैप्टर एट कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद किया । वही कार्यक्रम में तेजस्विनी ग्रुप से प्रिया गुलाटी मौजूद रहे।