प्रतिबंधित कांजल काठ की लकड़ी के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

उत्तराखण्ड

उत्तरकाशी। प्रतिबन्धित कांजल काठ लकड़ी की तस्करी मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने शुक्रवार सुबह दो तस्करों को 246 नग कांजल काठ की लकड़ी सहित गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से तस्करी में प्रयुक्त एक कार भी बरामद की गयी है। पुलिस द्वारा वन तस्करोें पर पिछले दो दिनों में यह दूसरी कार्यवाही की गयी है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुुबह थाना धरासू पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में कुछ वन तस्कर वन सम्पदा की तस्करी हेतू आने वाले है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने क्षेत्र में नाकेबंदी कर दी। इस दौरान नगुण बैरियर पर एक संदिग्ध कार आती हुई दिखायी दी। पुलिस ने उसे रूकने का इशारा किया तो कार चालक साथी सहित भागने का प्रयास करने लगा। इस पर उन्हे घेर कर रोका गया। कार की तलाशी के दौरा उसमें रखी 246 गुटके कांजल-काठ की लकड़ी बरामद की गयी है। पूछताछ में उन्होने अपना नाम नौशाद पुत्र अकबर निवासी कैलाश बिहार वेहट रोड कोतवाली देहान, सहारपुर उत्तरप्रदेश व देव बहादुर पुत्र डबला लामा निवासी तिब्बती कॉलोनी क्लेमनटाउन देहरादून मूल निवासी दीगां थाना धारापुरी हुमला नेपाल बताया। बताया कि वह बरामद लकड़ी को राड़ी टाप के जंगलों से काटकर उसे सहारनपुर बेचने जा रहे थे। पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु वन विभाग के सुपुर्द कर दिया है। बरामद लकड़ी की कीमत करीब 25 लाख रूपये बतायी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *