ऋषिकेश। गोविंद नगर स्थित डंपिंग ग्राउंड में फिर से संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने का मामला सामने आया है। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। फिलहाल कचरे के ढेर से अभी भी धुंआ उठता हुआ देखा जा रहा है। आग की लपटें देख डंपिंग ग्राउंड के आसपास रहने वाले झुग्गी झोपड़ी के लोगों में हड़कंप मच गया। अपनी जान बचाने के लिए लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना देकर मौके पर बुलाया।
फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद कचरे के ढेर से उठ रही आग की लपटों को काबू किया। जिससे डंपिंग ग्राउंड के आसपास में बनी झुग्गी झोपड़ी जलने से बच गई। देर रात लगी इस आग की वजह से अभी तक कचरे के ढेर से धुआं निकलता हुआ दिखाई दे रहा है। यह धुआं हवा में घुलकर लोगों के घरों तक पहुंच रहा है, जिससे लोगों को सांस लेने सहित अन्य कई प्रकार की परेशानी हो रही है। डंपिंग ग्राउंड में पड़े कचरे में आग लगने का यह पहला मामला नहीं है। पहले भी अनेकों दफा कचरे के ढेर में आग लगने की घटनाएं होती रही हैं। कचरे के ढेर में आग लगती है या कोई लगाता है, इस पर आज भी संशय बना हुआ है। प्रत्यक्षदर्शी जगजीत सिंह ने बताया कि रात आग की लपटें देखकर हर कोई डर गया। प्रशासन को आग लगने की निष्पक्ष जांच करानी चाहिए।