नैनीताल । मां नंदा-सुनंदा महोत्सव में कोई ना कोई धार्मिक अनुष्ठान होता रहता है। इसी बीच मां के दरबार में पंच आरती का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय भक्तों के साथ-साथ विदेशी भक्त शामिल हुए। मान्यता है कि पंच आरती में शामिल होने से लोगों पर मां नंदा-सुनंदा की असीम कृपा होती है, इसलिए सैकड़ों श्रद्धालु प्रतिभाग करते हैं। पंडित भगवती प्रसाद जोशी ने बताया कि मां नंदा-सुनंदा की आराधना में पंच आरती का विशेष महत्व है। मां नंदा-सुनंदा की होने वाली इस पंच आरती की विशेषता है कि इस आरती को पांच तत्वों फुल, कपड़ा, पानी, वायु और अग्नि से मां नंदा-सुनंदा की आराधना की जाती है और उनकी नजर उतारी जाती है। उन्होंने कहा कि पंच आरती में पृथ्वी ,जल,प्रकाश ,वायु ,आकाश और अंतरिक्ष को शामिल किया जाता है।