देहरादून। राजधानी देहरादून में रविवार को जिलाधिकारी सविन बंसल और एसएसपी अजय सिंह ने शहर की यातायात व्यवस्था का जायजा लिया । दोनों ही अधिकारियों ने मोटरसाइकिल पर सवार होकर शहर के मुख्य मार्गों पर भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान डीएम और एसएसपी बाइक से घंटाघर, किशन नगर चौक, बल्लूपुर चौक और बल्लीवाला आदि स्थानों पर पहुंचे। इस दौरान जिलाधिकारी सविन बंसल और एसएसपी अजय सिंह ने ट्रैफिक मैनेजमेंट की जानकारी ली। साथ ही निरीक्षण के दौरान अलग-अलग मार्गों पर पार्किंग स्थल चिन्हित करने के निर्देश भी अधिकारियों ने दिए। भ्रमण के बीच दोनों अधिकारी पलटन बाजार के औचक निरीक्षण पर पहुंचे। इस दौरान दोनों ने पलटन बाजार में महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए सीएनआई चौक पर महिला सुरक्षा सहायता केंद्र स्थापित करने की बात कही। यहां बाजार के खुलने से लेकर बंद होने तक महिला सुरक्षा सहायता केंद्र में महिला पुलिसकर्मी नियुक्त रहेंगी। बाजार में नियमित भ्रमण के लिए महिला गौरा चीता को भी महिला सुरक्षा सहायता केंद्र में नियुक्त किया जायेगा।