महिलाओं और युवाओं का सशक्तीकरण: श्री जयंत चौधरी ने रांची में कौशल विकास प्रोग्रामों का अनावरण किया

उत्तराखण्ड

देहरादून। स्थानीय समुदायों के कल्याण को सुनिश्चित करने और उनके लिए स्थायी आजीविका को बढ़ावा देने के प्रयास में राष्ट्रीय कौशल विकास निगम ने कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय के तत्वावधान में रांची में कौशल विकास संबंधी कई पहलों का लॉन्च किया, जिनका उद्देश्य क्षेत्र में महिलाओं और युवाओं के सशक्तीकरण को सुनिश्चित करना है। ये प्रोग्राम कौशल एवं उद्यमिता को बढ़ावा देकर और आर्थिक अवसर उत्पन्न कर समुदाय के समग्र विकास में योगदान देने के लिए पेश किए गए हैं।
लॉन्च के अवसर पर जयंत चौधरी, राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार), कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय और संजय सेठ, राज्य मंत्री, रक्षा मंत्रालय मौजूद रहे।
जयंत चौधरी, राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार), कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय ने कहा, विश्वकर्मा जयंती और हमारे प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के पावन अवसर पर हम इन प्रोग्रामों का लॉन्च कर रहे हैं, जो कौशल एवं उद्यमिता के माध्यम से समुदायों को सशक्त बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। आज लॉन्च किए गए प्रोग्राम न सिर्फ कौशल विकास प्रोग्राम हैं, बल्कि ये सशक्तीकरण, आत्मनिर्भरता और सामाजिक-आर्थिक बदलाव का मार्ग भी हैं। महिलाओं को मिलेट फूड प्रोसेसिंग, बैम्बू हैण्डीक्राफ्ट में अपस्किल कर और ‘रानी मिस्त्री’ की क्षमता को पहचान कर हम समुदायों में मौजूद अवसरों का लाभ उठाना चाहते हैं। हमारे ये प्रयास उद्यमिता की भावना को विकसित कर आर्थिक स्वतन्त्रता को बढ़ावा देने में योगदान देंगे। ये प्रोग्राम समावेशन और स्थायी विकास को गति प्रदान करने के देश के लक्ष्यों के अनुरूप हैं, जो इनोवेशन एवं परम्परा के संयोजन के साथ कौशल को नया आयाम देने और लोकल को ग्लोबल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
‘मुझे विश्वास है कि ये प्रोग्राम रांची और आस-पास के क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव लाएंगे। इन प्रोग्रामों के माध्यम से हम श्रमिकों की गरिमा को बहाल करने, खासतौर पर महिलाओं में काम करने की दृढ़ इच्छा शक्ति विकसित करने और समुदायों की महत्वाकांक्षाओं को प्रेरित करने के लिए तत्पर हैं। अपनी योजनाओं एवं स्किल इंडिया डिजिटल हब के लॉन्च के साथ हमने कौशल विकास को पहले से कहीं अधिक सुलभ बनाया है और हर व्यक्ति को अपनी पूर्ण क्षमता तक पहुंचने में सक्षम बनाया है। उन्होंने कहा कि संजय सेठ, राज्य मंत्री, रक्षा मंत्रालय ने कहा, कि झारखंड में समृद्ध आदिवासी धरोहर के साथ मिलेट-आधारित आहार की परम्परा लम्बे समय से चली आ रही है। यहां का उष्णकटिबंधीय जलवायु मिलेट (ज्वार, बाजरा आदि) के उत्पादन के लिए अनुकूल है, इसके अलावा यहां कच्चा माल भी प्रचुर मात्रा में मिलता है, जिसके चलते मिलेट पर आधारित उद्योगों का संचालन आसान हो जाता है। इन प्रोग्रामों के माध्यम से कौशल विकास मंत्रालय न सिर्फ महिलाओं को मिलेट फूड प्रोसेसिंग में अपस्किल करना चाहता है, बल्कि आधुनिकीकरण के साथ-साथ पारम्परिक ज्ञान को बरक़रार रखने में भी योगदान देना चाहता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *