उत्तरांचल बैंक इम्प्लाईज़ यूनियन ने जरूरतमंद बच्चों को स्टेशनरी, व्हील चेयर आदि सामान किए वितरित 

उत्तराखण्ड
देहरादून। आल इण्डिया बैंक इम्प्लाईज़ एसोसिएशन के 80वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में उत्तरांचल बैंक इम्प्लाईज़ यूनियन की ओर से आसरा ट्रस्ट में मानसिक रूप से बीमार, विकलांग और समाज के सबसे निचले वर्ग एवं गरीब बच्चों को स्टेशनरी (कॉपी, पेंसिल, रबर, शॉर्पनर, ड्राइन्गि कॉपी और वाटर कलर) वितरित किये गये। आसरा ट्रस्ट मे पढ़ रहे विकलांग विद्यार्थियों के लिये भी उत्तरांचल बैंक इम्प्लाईज़ यूनियन और केनरा बैंक इम्प्लाईज़ यूनियन की ओर से एक-एक व्हील चेयर भी प्रदान की गयी। इसके अतिरिक्त फल, बिस्किट और पेय पदार्थ भी वितरित किये गये। यू०बी०ई०यू० के पदाधिकारियों की ओर से उन सभी शिक्षकों एवम् कर्मचारियों के प्रति भी उनके द्वारा दी जा रही निस्वार्थ सेवा के प्रति आभार व्यक्त किया। आसरा ट्रस्ट के प्रबन्धन वर्ग ने भी ए०आई०बी०ई०ए०/ यू०बी०ई०यू० के इस प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा की और कहा कि भविष्य में भी इस तरह की सहायता निसहाय बच्चों के लिये प्रदान करते रहेंगे। उक्त कार्यक्रम में उत्तरांचल बैंक इम्प्लाईज़ यूनियन की तरफ से अनिल जैन, विनय शर्मा, सी०के० जोशी, राजन पुण्डीर, मनु माकिन, विजय गुप्ता,दिपेश फरासी, हिमानी गुप्ता, प्रदीप डबराल एवं राजीव थपलियाल और आसरा ट्रस्ट की ओर से आशीष नौटियाल, सुरेश सिंह, सुषमा बिष्ट, ज्योति पाण्डे और शशी काला आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *