सहारनपुर/गंगोह- एक बच्चो के अस्पताल में बिना अनुमति के चलाई जा रही नर्सरी और डिस्पैंसरी की षिकायत पर स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी द्वारा अस्पताल पर छापेमारी की गई।
क्षेत्र में झोला छाप डाक्टरो की बाड सी आई हुई है। जो लोगो की जिंदगी के खिलवाड कर रहे। नागरिको की षिकायत पर मंगलवार को जनपद के नोडल आफीसर डा. एके त्रिपाठी ने सहारनुपर मार्ग स्थित एक अस्पताल पर छापेमारी की। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी को अस्पताल में बिना चिकित्सक के ही बच्चों एवं अन्य मरीजों का उपचार किए जाने की शिकायत की गई थी। इसके बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर छापेमारी की गई। इस दौरान अस्पताल में चिकित्सक मौजूद मिला परंतु वहां दो कमरों में चल रही नर्सरी और डिस्पेंसरी के बाबत चिकित्सक कोई संतोशजनक जवाब नही दे पाया। इसके बाद दोनो कमरों को सील कर दिया गया। छापेमारी में सीएचसी प्रभारी डा. अनवर अंसारी और स्टाफ भी शामिल रहा। डा. त्रिपाठी ने बताया कि चिकित्सक के लाइंसेंस और अन्य कागजातों के अलावा बरामद दवाईयों की जांच की जाएगी। जांच रिपोर्ट सीएमओ को प्रेषित करने के बाद उनके आदेशानुसार अग्रिम कार्रवाई होगी। रिपोर्ट- अरविन्द तेबाक