सहारनपुर/गंगोह – नानौता चौंक पर अतिक्रमण हटाने गई नगरपालिका की टीम का लोगों ने विरोध किया। विरोध बढ़ता देख पालिका कर्मी बैरंग ही वापिस लौट गए।
बृहस्पतिवार को नगरपालिका परिषद की टीम अधिशासी अधिकारी कृष्ण मुरारी के नेतृत्व में नानौता बस स्टैंड चौंक पहुंची। टीम में स्वास्थ्य निरीक्षक नीरज कर्णवाल काशिफ कद्दुशी, शाहनवाज, शारिक फरीदी आदि भी शामिल रहे। टीम ने वहां चौंक पर बने पुलिस सहायता केंद्र के बराबर में तथा पीछे रखे खोखो को हटाने के लिए कार्रवाई आरंभ कर दी। टीम द्वारा केवल दो खोखो को हटाने की मंशा का लोगों ने विरोध किया। इसी बीच सपा नेता इरफान अलीम, रालोद के सभासद दानिश, पूर्व सभासद हारुण चौधरी आदि भी मौके पर पहुंच गए। इन लोगों ने कहा कि यदि पालिका एक तरफा अतिक्रमण हटाती है तो उन्हें कोई ऐतराज नहीं है। यदि राजनीतिक कारणों से खोखे हटाए जा रहे हैं तो इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। इरफान अलीम ने कहा कि नगर मे विद्वेष पूर्ण की जाने वाली किसी भी कार्रवाई का डटकर विरोध किया जाएगा। हंगामा होते ही वहां भीड़ बढ़ गई। विरोध बढ़ता देख नगरपालिका की टीम वापिस लौट गई। रिपोर्ट- अरविन्द टेबक