शामली- समाजसेवी व पूर्व लोकसभा प्रत्याशी कंवर हसन ने दर्जनों लोगों के साथ अपर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर कैराना पुलिस पर अवैध कटान की आड में अवैध वसूली करने का आरोप लगाया है। उन्होने मामले में जांच कर कार्यवाही किये जाने तथा मुस्लिमों को शादी समारोह के लिए कटान करने की छूट दिये जाने की मांग की।
शुक्रवार को कैराना के समाजसेवी व पूर्व लोकसभा प्रत्याशी कंवर हसन ने अपर पुलिस अधीक्षक जगदीश शर्मा से मुलाकात की। उन्होने बताया कि कैराना पुलिस नागरिकों को अवैध कटान के झूठे मुकदमों में फंसाकर अवैध वसूली कर रही है। नागरिकों ने बताया कि गत चार दिन पूर्व कैराना निवासी लियाकत के पुत्र की शादी थी, जिसमें लियाकत ने पुत्र की शादी के लिए कटान किया था, लेकिन कैराना पुलिस ने लियाकत को गिरफ्तार कर लिया और एक रात लोकअप में बंद कर सुविधा शुल्क लेकर छोड दिया। उन्होने आरोप लगाया कि पीडित ने मामले में पुलिस को शादी कार्ड भी दिखाया था और कैराना कोतवाली को भी मामले में अवगत कराया था, लेकिन इसके बावजूद भी उनके खिलाफ कार्यवाही की गई। उन्होने मामले में जांच कर कार्यवाही किये जाने की मांग की है। इस अवसर पर फुरकान, सादा पहलवान, राशिद, आरिफ, याकूब, रासो, महमूद, भूरा, हाजी इकबाल आदि मौजूद रहे। रिपोर्ट- नदीम अहमद