पिछले दिन की तुलना में दिल्ली की वायु गुणवत्ता फिर से हुई ‘खराब’

Uncategorized

नयी दिल्ली। दिल्ली में पिछले दिन की तुलना में आसमान साफ रहने के एक दिन बाद राजधानी दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक फिर से घटकर ‘खराब’ के स्तर पर पहुंच गया। हवा के कारण कल आकाश की धुंध साफ हो गई थी, जिससे राजधानी दिल्ली के वासियों को थोड़ी राहत महसूस हुयी थी।

राजधानी दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘मध्यम’ स्तर का 194 दर्ज किया गया था। हालांकि दिल्ली में आज औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 500 के पैमाने पर 217 रहा, जो ‘खराब’ के रूप में वर्गीकृत है। उल्लेखनीय है कि 23 नवंबर से पांच दिसंबर तक दिल्ली की वायु गुणवत्ता बेहद खराब रही। राजधानी में विषाक्त स्मॉग से आम जनजीवन और यहां तक कि दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में भारत-श्रीलंका का क्रिकेट टेस्ट मैच भी बाधित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *