रानीखेत (अल्मोड़ा) : भाजपा की बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। इस दौरान आजीवन सहयोग निधि पर जिम्मेदारियां तय की गई। सर्वसम्मति से तय हुआ कि आजीवन सहयोग निधि का लक्ष्य पूरा कर संगठन को मजबूत किया जाएगा।
भाजपा की बैठक में 26 जनवरी तक आजीवन सहयोग निधि का लक्ष्य पूरा करने पर चर्चा हुई। वक्ताओं ने कहा कि जिस तरह गांव गांव जाकर ऑनलाइन सदस्यता अभियान चलाया गया उसी तरह आजीवन सहयोग निधि पर भी गांव-गांव संपर्क कर संगठन को मजबूत कर लक्ष्य पूरा किया जाएगा।
बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष विनोद भार्गव ने की। पूर्व जिलाध्यक्ष व रानीखेत प्रभारी रमेश बहुगुणा ने कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए। इस दौरान आजीवन सहयोग निधि के लिए जिम्मेदारियां तय की गई, जिसमें नगर संयोजक की जिम्मेदारी छावनी परिषद उपाध्यक्ष मोहन नेगी व जिला महामंत्री प्रेम शर्मा को सौंपी गई।
तथा वार्ड वार भी जिम्मेदारी बांटी गई। इस दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख धन सिंह रावत, जिला उपाध्यक्ष चंदन भगत, मीडिया प्रभारी राजेंद्र जायसवाल, त्रिभुवन शर्मा, रमेश जोशी, नइम खान, शाकिर हुसैन, मो. इमरान, खीम सिंह मेहरा, भुवन सिंह मेहरा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।