नैनीताल। नैनीताल जनपद के मनोरंजन व्यवसाय से जुड़े कारोबारी इन दिनों एक सेवानिवृत्त मनोरंजन कर निरीक्षक के अनधिकृत हस्तक्षेप से परेशान हैं। कारोबारियों ने इस मामले में भृष्टाचार के भी गंभीर आरोप लगाये हैं।
मिली जानकारी के अनुसार हरिदत्त तिवारी नामक मनोरंजन कर निरीक्षक वर्ष 2017 में सेवानिवृत्त हो गये थे। परन्तु सेवानिवृत्त होने के बाद से उन्होंने अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) के कार्यालय में अपना प्रभाव जमा लिया। मनोरंजन कारोबार से जुड़े सिनेमा कारोबारी हों या अन्य सभी को पहले हरिहत्त तिवारी से मिलकर उन्हें संतुष्ट करना पड़ता है इसके बाद ही उनका काम हो पाता है। मनोरंजन कारोबारियों ने जिलाधिकारी विनोद सुमन से हरिदत्त तिवारी के दखल को समाप्त करने के लिये तत्काल कदम उठाने की गुहार लगाई है।