देहरादून। आम आदमी पार्टी ने कल होने वाली ट्रांसपोर्टर्स की देशव्यापी हड़ताल को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है।
आम आदमी पार्टी के मध्य दून जिलाध्यक्ष विशाल चौधरीे ने जानकारी देते हुये बताया कि दून ऑटो रिक्शा यूनियन, दून टैक्सी चालक यूनियन ISBT, दून टैक्सी एसोसिएशन रेलवे स्टेशन उत्तराखंड, टैक्सी मैक्सी कैब यूनियन, सेंटर ऑफ इंडिया ट्रेड यूनियन देहरादून के आग्रह पर ट्रांसपोर्टर्स की देशव्यापी हड़ताल को आम आदमी पार्टी ने अपना समर्थन देने का निर्णय लिया है।
सभी आम आदमी पार्टी संगठन से जुड़े कार्यकर्ता 20 तारीख को सुबह 10 बजे परेड ग्राउंड धरना स्थल पर एकत्रित होंगे। कल सुबह 10 बजे परेड ग्राउंड धरना स्थल पर पहुँचकर सरकार की जनविरोधी, मजदूर विरोधी नीतियों के विरुद्ध चक्का जाम व प्रदर्शन किया जायेगा।
ट्रांसपोर्टर्स एसोशियेशन व इससे जुड़े स्थानीय संगठनों की माँग है कि एमवी एक्ट में संशोधन वापस लिया जाये। डीजल की कीमतें कम हों और कीमतों में त्रैमासिक संशोधन हो, ट्रांसपोर्ट व्यवसाय पर टीडीएस समाप्त किया जाये। कमर्शियल वाहनों से इंश्योरेंस शुल्क कम किया जाये। कमर्शियल वाहनों से स्पीड गवर्नर को हटाया जाये पहाड़ों में स्पीड गवर्नर फेल हो चुका है। फिटनेस की अवधि छह माह से बढ़ाकर एक साल की जाये। फिटनेस पर 50 रूपये प्रतिदिन की पेनाल्टी समाप्त की जाये। ओवरलोडिंग में चालक के खिलाफ़ केस दर्ज ना हो। पर्वतीय क्षेत्र में ग्रीन कार्ड की बाध्यता समाप्त हो, ऑटो रिप्लेसमेंट को तत्काल खोला जाए, ऑटो मीटर योजना में घूसखोरी व कमीशनखोरी बंद की जाये।
इस अवसर पर “आप” नेता राव नसीम अहमद, अशोक सेमवाल, विपिन खन्ना, धीरेन्द्र कुमार सहित विभिन्न ऑटो-टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी शहजाद अली, बालेन्द्र तोमर, विजेन्द्र मनवाल, सुशील भंडारी, तस्लीम मलिक, शेर सिंह राणा, राजेंद्र सिंह भंडारी व सीटू के लेखराज उपस्थित रहे।