देहरादून । भाजपा प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ देवेंद्र भसीन ने उत्तराखंड के कांग्रेस नेताओं जिन्हें आयकरविभाग ने नोटिस भेजे हैं के उन आरोपों को बेबुनियाद बताया कि केंद्र सरकार षड्यंत्र के तहत उन्हें फँसाने का प्रयास कर रही है ।
कांग्रेस नेताओं द्वारा आयकर नोटिस मामले पर कांग्रेस नेताओं के आरोपों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए डॉ देवेंद्र भसीन ने कहा कि आयकर विभाग जब किसी व्यक्ति को नोटिस देता है तो उससे पहले वह आंतरिक प्रक्रिया के अंतर्गत काफ़ी जाँच पड़ताल करता है और किसी मज़बूत आधार पर नोटिस दिए जाते हैं । इसके अलावा आयकर विभाग सम्बंधित व्यक्ति को अपना पक्ष रखने का अवसर भी देता है । उन्होंने कहा कि बेहतर होगा कि कांग्रेस नेता जिन्हें आयकर विभाग ने नोटिस भेजे हैं वे आयकर विभाग को अपनी सम्पत्ति का हिसाब दे न कि अनर्गल आरोप लगा कर जनता को भ्रमित करने की कोशिश करें ।
डॉ भसीन ने कहा कीं कांग्रेस नेता मामले का राजनीतिकरण करने का प्रयास कर रहे हैं जबकि मामला सीधा नेताओं की आमदनी व आर्थिकी से जुड़ा है । इस मामले में प्रधानमंत्री का ज़िक्र करना हास्यास्पद है । ऐसा लगता है कि ये नेता प्रधानमंत्री का उल्लेख कर अपना क़द बढ़ाने की सोच रहे हैं लेकिन यह उनकी ग़लतफ़हमी से अधिक कुछ नहीं है ।
उन्होंने कहा कि वैसे कांग्रेस करप्शन का दूसरा नाम बन चुकी है। इनके राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर यूपीए अध्यक्षा, पूर्व वित्त मंत्री उनके पुत्र व अन्य कई नेता ज़मानत पर है ।उत्तराखंड में कांग्रेस सरकार के समय कर भ्रष्टाचार की राज्य का हर नागरिक जानता है । एन एच घोटाले में भी कांग्रेस नेताओं से पूछताछ हुई है ।ऐसे में कांग्रेस नेता भाजपा पर आरोप लगा कर चेहरा बचाने की जो कोशिश कर रहे हैं उससे उन्हें कुछ मिलने वाला नहीं है ।