पर्वतीय क्षेत्रों से पलायन रोकने हेतु अवस्थापना विकास जरूरी : मन्डलायुक्त

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी – प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रोें से पलायन को रोकने के लिए जरूरी है कि हम अवस्थापना सुविधाओ को तेजी के साथ विकसित करें ताकि शिक्षा, चिकित्सा व रोजगार के लिए लोग पलायन कर और शहरो को ना जांए। यह बात आयुक्त कुमायू मण्डल श्री राजीव रौैतेला द्वारा सर्किट हाउस मे समीक्षा के दौरान अधिकारियो से कही। उन्होने कहा कि सरकार का पूरा प्रयास है कि पर्वतीय क्षेत्र के लोगो को सभी सुविधाये उनके क्षेत्र मे मिलें और लोग पलायन ना करेें। क्षेत्र मे विद्यालय, पाॅलीटैक्निक, आईटीआई, स्टेडियम, अस्पताल, महाविद्यालय जैसी अनेकों सुविधाये है, जो लोगो की जरूरतो ंसे जुडी है। उन्होने कार्यदायी संस्थाओ के कार्यो की समीक्षा करते हुये कहा कि मण्डल के सभी जिलाधिकारी अनिवार्य रूप से अपने जनपद मे कार्यरत कार्यदायी संस्थाओ के कार्यो का मुल्यांकन करें। बजट एवं भूमि आवंटन सम्बन्धित कोई भी समस्या हो तो उसका भी त्वरित निदान किया जाए ताकि बजट व भूमि के अभाव में कोई निर्माण एवं अवस्थापना कार्य बाधित ना हो। श्री रौतेला ने कहा कि इस बात को भी सुनिश्चित किया जाए कि प्रोजेक्ट निर्धारित समयसीमा मे पूरा हो और गुणवत्ता युक्त हो।
आयुक्त ने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि जिन विभागो के अवस्थापन कार्य विभिन्न निर्माण एजेन्सीयों द्वारा किये जा रहे है उनका कोई स्वस्थ तालमेल एवं अनुश्रवण नही है। जिसके कारण जिला प्रशासन,कार्यदायी संस्था के बीच संवादहीनता होने के कारण करोडो की धनराशि रिलीज होने के बाद भी अवस्थापना कार्यो में आशातीत गति नही आ पा रही है। संस्थाओ द्वारा भवन बना दिये गये है लेकिन सुस्ती के चलते ना तो कार्यदायी संस्था सम्बन्धित विभाग को हस्तगत करा रही है और ना ही उनका तकनीकी समिति द्वारा मुल्यांकन ही किया जा रहा है।
आयुक्त ने बैठक मे मौजूद जिलाधिकारी अल्मोडा नितिन भदौरिया को निर्देश दिये कि वह अल्मोडा मे बनने वाले मेडिकल कालेज तथा आईएसबीटी जैस मेगा प्रोजेक्टों का व्यक्तिगत तौर पर समीक्षा करें तथा इन प्रोजेक्टों मे गति लायें। उन्होने श्री भदौरिया से कहा कि एमसीआई द्वारा मेेडिकल कालेज के सम्बन्ध मे कुछ आपत्तियां दर्ज करायी है उनका निराकरण कराते हुये इस प्रोजेक्ट मे गति प्रदान करें।
श्री रौतेला ने राजकीय पाॅलिटैक्निक कालेज शक्तिफार्म के प्रधानाचार्य ओमकार नाथ से पूछा कि उनके द्वारा एक वर्ष मे कितने बच्चो को प्रशिक्षण किया गया और कितने सेवायोजित हुये। आयुक्त के सवाल पर प्रधानाचार्य बगलें झाकने लगे, दोबारा पूछे जाने पर उन्होने कहा कि प्रशिक्षण देना मेरा काम है सेवायोजित करना नही। प्रधानाचार्य वर्तमान मे अध्ययरत छात्रों की संख्या भी नही बता पाये इस गैर जिम्मेदाराना रवैये को गम्भीरत से लेते हुये आयुक्त श्री रौतेला ने उनका वेतन रोकने तथा प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के आदेश अपर आयुक्त संजय कुमार खेतवाल को दिये।

उन्होने एमबी डिग्री कालेज हल्द्वानी मल्टीफ्लैक्स हाल के निमार्ण पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि बजट का पूर्ण आवंटन होने के पश्चात भी कार्य समयावधि मे पूर्ण नही होने पर उन्होेने कार्यदायी संस्था जेई एमसी जोशी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। उन्होेने जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन को निर्देश देते हुये कहा कि कार्यो का अनुश्रवण समय- समय पर करेें।
आयुक्त ने निदेशक उच्चशिक्षा प्रो0 जेसी घिल्डियाल से कहा कि बडी खेद जनक स्थिति है कि उनके द्वारा उच्च शिक्षा की समीक्षा की गई लेकिन उनकी बैठकों मे उच्चशिक्षा का जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नही हुआ। उन्होने कहा कि समीक्षा के दौरान अधिकारियो के मौजूद रहने से संवादहीनता समाप्त होती है और विकास कार्यो को गति मिलती है। उन्होने कहा कि कुमायू मण्डल मे दर्जनभर से ज्यादा महाविद्यालयों का निर्माण कार्य गतिमान है लेकिन प्रभावी अनुश्रवण ना होने के कारण स्थित स्पष्ट नही हो पा रही है। उन्होने सहायक निदेशक उच्चशिक्षा डा0 अनुराग अग्रवाल को आदेशित किया कि वह कुमायू मण्डल मे भ्रमण कर निर्माणाधीन महाविद्यालयों की विस्तृत रिपोर्ट मय चित्र के 15 दिन के भीतर उपलब्ध करायें। इसके साथ ही जिन महाविद्यालयो के अतिरिक्त बजट आंवटन हुआ है उनके शासनादेश की प्रति जिलाधिकारी एवं कार्यदायी संस्था को उपलब्ध कराते हुये बजट आंवटन कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में यह तथ्य सामने आया कि राजकीय महाविद्यालय सोमेश्वर के लिए 4 करोड 92 लाख,राजकीय महाविद्यालय दोषापानी के लिए 4 करोड 74 लाख,चैखुटिया के लिए 4 करोड 90 लाख, मानिला महाविद्यालय के लिए 4 करोड 93 लाख, स्याल्दे के लिए 5 करोड, महाविद्यालय रूद्रपुर के लिए 3 करोड 32 लाख, एमबी डिग्री कालेज के सभागार के लिए 4 करोड 8 लाख, महाविद्यालय गुरूडाबाज के लिए 1 करोड 5 लाख तथा महाविद्यालय बनबसा के लिए 3 करोड की धनराशि अवमुक्त हो चुकी है।
बैठक में जिलाधिकारी नैनीताल विनोद कुमार सुमन, डा0 नीरज खैरवाल उधमसिह नगर, नितिन भदौरिया अल्मोडा, मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डे, विनीत कुमार, मयूर दीक्षित, प्रधानाचार्य मेेडिकल कालेज डा0 सीपी भैसोडा, कुलपति मुक्त विश्वविद्यालय प्रो0 आरसी मिश्रा, एएसपी अमित श्रीवास्तव के अलावा विभिन्न कार्यदायी संस्थाओ के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *