जिलाधिकारी ने दिसंबर माह की बीस सूत्री कार्यक्रम की प्रगति और जिला योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक ली
चमोली। जिलाधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में जिलाधिकारी सभागार में बीस सूत्री कार्यक्रम एवं जिला योजना की प्रगति समीक्षा बैठक की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जिला योजना के तहत किए जा रहे कार्यों को शीघ्र पूरा करने एवं बीस सूत्री कार्यक्रम की प्रगति के तहत विभिन्न विभागों को रैंकिंग में सुधार लाने के दिशा निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना से लाभान्वित लाभार्थियों की संख्या में दिसंबर माह की रैंकिंग में डी स्थान होने पर नाराजगी व्यक्त की इस क्रम में उन्होंने डीपीओ और सीडीपीओ के वेतन रोकने के निर्देश दिए साथ ही अगले माह की रैकिंग में सुधार लाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बी और सी श्रेणी वाले विभागों को अपनी रैंकिंग सुधारने हेतु आवश्यक कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए उन्होंने पीएमजीएसवाई से निर्मित सड़कों के कार्यों में तेजी लाकर रैकिंग में सुधार लाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी विनय जोशी ने बताया कि जनपद में दिसंबर माह में बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत 32 कार्यक्रम श्रेणी ए में,4 श्रेणी बी में, 1 श्रेणी सी और 2 की रैकिंग श्रेणी डी में रही। जिलाधिकारी ने जिला योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक करते हुए कार्यों में तेजी लाते हुये योजनाओं को शीघ्र पूरा करने के निर्देश, साथ ही उन्होंने जिला योजना से अगले वर्ष कराए जाने वाले कार्यों के प्रस्ताव की रूपरेखा तैयार करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान डीएफओ सर्वेश कुमार दुबे, परियोजना निदेशक आनंद भाकुनी, जिला विकास अधिकारी केके पंत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अभिषेक गुप्ता, डीपीआरओ रमेश चंद त्रिपाठी, जिला कृषि अधिकारी जेपी तिवारी, सहित सभी जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
