मीडिया सेन्टर मे उपनिदेशक योगेश मिश्रा ने ध्वजारोहण कर किया बापू व शास्त्री जी को नमन

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी – राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयन्ती के अवसर पर तिकोनियां स्थित मीडिया सेन्टर में उपनिदेशक सूचना योगेश मिश्रा द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसके उपरान्त राष्ट्रपिता महात्मा गंाधी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लालबहादुर शास्त्री के चित्रों का अनावरण कर उन्हे श्रद्वासुमन अर्पित किये गये। श्री मिश्रा के नेतृत्व में आसपास स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत सफाई अभियान में कर्मचारियों का सहयोग से किया गया।
इस अवसर पर श्री मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सत्य, अहिंसा और प्रेम के आदर्श आज के भौतिकवादी युग में सर्वमान्य है। राष्ट्रपिता बापू ने देश को ब्रिटिश हुकूमत की गुलामी से आजादी दिलाई और सत्याग्रह व अहिंसा के अस्त्र से देश को आजाद कराया। श्री मिश्रा ने कहा कि जय जवान जय किसान का उद्घोष करने वाले देश के पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री का जीवन सादगी और त्याग से परिपूर्ण था। शास्त्री जी के आदर्श आज भी देश के विकास में महत्वपूर्ण है। आज का विकसित भारत लालबहादुर के सपनो का भारत है।
इस अवसर पर एमसी जोशी, भुवन चन्द्र, आन सिह, मोहन चन्द्र फुलारा, बलवन्त सिह सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *