नारायण दत्त तिवारी के पार्थिव शरीर की अंत्येष्टि कल 21 अक्टूबर को हल्द्वानी मे, मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत भी होगे शामिल

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी- पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय पंडित नारायण दत्त तिवारी का अन्तिम संस्कार 21 अक्टूबर, रविवार के दिन रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट पर किया जाएगा। जानकारी देते हुए जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन ने बताया कि उत्तराखण्ड शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा स्वर्गीय तिवारी जी के अन्तिम संस्कार की सभी तैयारियाॅ पूरी कर ली गई हैं। श्री तिवारी का अन्तिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। स्वर्गीय तिवारी के अन्तिम संस्कार में प्रदेश के मख्यमंत्री व प्रदेश सरकार के अन्य मंत्री भी प्रतिभाग करेंगे।

श्री सुमन ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत 21 अक्टूबर को 12 बजे मैलाढुंगरी हैलीपैड बैजनाथ (गरूढ़) जिला बागेश्वर से अपरान्ह 12 बजे हैलीकाॅप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपरह 12ः25 बजे गौलापार हेलीपैड हल्द्वानी पहुॅचेंगे। जहाॅ से वह कार 12ः30 बजे प्रस्थान कर 12ः40 बजे सर्किट हाउस काठगोदाम पहुॅचेंगे। इसके उपरान्त वह स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी पूर्व मुख्यमंत्री के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। इसके उपरान्त वह अपरान्ह 2ः30 बजे रानीबाग चित्रशिला घाट से गौलापार हैलीपेड के लिए प्रस्थान करेंगे। जहाॅ से मुख्यमंत्री श्री रावत 2ः45 बजे हैलीकाॅप्टर से देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *