हल्द्वानी- आयोग के निर्देशानुसार आगामी 20 नवम्बर (मंगलवार) को मतगणना कार्य सम्पन्न होगा। मतगणना कार्य को पारदर्शी और त्रुटिहीन तरीके से सम्पन्न कराने के लिए तैनात किये गये मतगणना कर्मियों को गहन प्रशिक्षण स्थानीय सरगम सिनेेमा हाॅल में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनोद कुमार सुमन की देख रेख में दिया गया। बुद्धवार को सम्पनन हुए प्रशिक्षण में कुल 836 कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया जिसमें से 208 मतगणना पर्यवेक्षक तथा 628 मतगणना सहायक मौजूद थे। विशेष पारिवारिक परिस्थितियों के कारण जिलाधिकारी की अनुमति से मतगणना पर्यवेक्षक राजकीय पोलीटेक्निक के लेक्चरार पुनीत भारद्वाज, सहायक अभियनता लोनिवि प्रकाश सिंह रौतेला तथा मतगणना सहायक समाज कल्याण विभाग के प्रधान सहायक नीलाम्बर आर्य व जल संस्थान के लेखाकार गजेन्द्र सिंह प्रशिक्षण में नही पहुॅचें तथा उनकी विशेष पारिवारिक परिस्थितयों के कारण उन्हें निर्वाचन ड्यूटी से मुक्त करते हुए उनके स्थान अन्य मतगणना कार्मिकों की नियुक्ति कर दी गयी है।
प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनोद कुमार सुमन ने मतगणना कार्य में लगे कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसी भी निर्वाचन में मतगणना सबसे महत्वपूर्ण कार्य है जिसके दम पर प्रत्याशी की जीत या हार तय होती है। लिहाजा मतगणना कार्य में लगे सभी कर्मचारी पूरी योग्यता, तत्परता, एकाग्रता एवं पारदर्शिता के साथ मतगणना कार्य को इस प्रकार से करें कि चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी या उनके द्वारा निर्धारित मतगणना अभिकर्ता उनके मतगणना कार्य एवं परिणाम से संतुष्ट हों। श्री सुमन ने कहा कि मतगणना कार्य रिटर्निंग अधिकारियों की देखरेख में होगा, किसी भी मतपत्र को निरस्त करने से पहले रिटर्निंग आॅफीसर से राय मसवरा करने के बाद ही निरस्तीकरण की कार्यवाही की जाये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि मत-गणना क्षेत्र में मोबाईल फोन तथा धूम्रपान पूरी तरह से वर्जित रहेगा। उन्होंने कहा कि मतगणना कार्य चुनाव प्रक्रिया का सबसे संवेदनशील एवं महवपूर्ण चरण है। मतगणना कार्य को अत्यन्त व्यवस्थित, विधिवत, निष्पक्ष, पारदर्शिता, सतर्कता एवं अनुशासन के साथ पूरी शुद्धता से करना सुनिश्चित करें। श्री सुमन ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया का परिणाम पूर्ण रूप से मतगणना पर ही निर्भर रहता है और मतगणना कार्य में किसी भी प्रकार की गलती की कोई भी गुंजाईश नही है। उन्होंने कहा कि मतगणना कार्य राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नियमों के अनुसार ही सम्पन्न कराया जाएगा तथा किसी भी प्रकार की भ्रम की स्थिति में स्वयं के विवेक से कार्य करने की कोई गंुजाईश नहीं है। उन्होंने कहा कि मतगणना कार्मिक आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशो एवं नियमों का भली भाॅति अध्ययन कर लें। श्री सुमन ने कहा कि मतगणना के महत्व को देखते हुए मतगणना कार्य हेतु क्षेत्रवार दो-दो मतगणना टीमें बनाई गई है जिसमें से एक टीम को दूसरी पाली के लिए रिजर्व रखा गया है।
प्रशिक्षण देते हुए अपर निदेशक प्रशिक्षण प्रकाश चन्द्र तथा रजिस्ट्रार कुमायू विश्व विद्यालय डाॅ.महेश कुमार ने बताया कि मतगणना का कार्य निर्धारित स्थानों पर 20 नवम्बर को प्रातः 8 बजे से शुरू किया जाएगा। मतगणना कार्मिकों को उनकी मतगणना टेबल के विषय में प्रातःकाल में ही बताया जाएगा। उन्होंने कहा कि मतगणना के लिए टेबल पर लाए जाने वाले बक्सों की शील अवश्य चैक करें तथा मतदान अभिकर्ताओं को भी दिखाए। मत पेटियों में से मतपत्र निकालते समय विशेष सावधानी बरती जाए और कोई भी मतपत्र न तो नीचे गिरे और नही कोई अन्य व्यक्ति छू पाए। मतपत्रों की गिनती के लिए 50-50 मतपत्रों के बण्डल तैयार किये जायेंगे तथा टेबल पर पाॅच बूथों के वोटों की गिनती एकसाथ की जाएगी। मतगणना हेतु प्रत्येक टेबल पर एक गणना पर्यवेक्षक व 3 गणना सहायक नियुक्त होंगे। नगर निगम हल्द्वानी की मतगणना के लिए 56 टेबल लगाई जायेंगी व मतगणना कार्य पाॅच चक्रों में सम्पन्न कराया जाएगा। नगर पालिका परिषद लालकुआं के लिए 4 टेबल लगाई जायेंगी व मतगणना कार्य दो चक्रों में सम्पन्न कराया जाएगा। नगर पंचायत कालाढुंगी के लिए 4 टेबल लगाई जायेंगी व मतगणना कार्य दो चक्रों में सम्पन्न कराया जाएगा। नगर पालिका परिषद रामनगर के लिए 14 टेबल लगाई जायेंगी व मतगणना कार्य तीन चक्रों में सम्पन्न कराया जाएगा। नगर पंचायत भीमताल के लिए 3 टेबल लगाई जायेंगी व मतगणना कार्य तीन चक्रों में सम्पन्न कराया जाएगा। नगर पंचायत भवाली के लिए 5 टेबल लगाई जायेंगी व मतगणना कार्य दो चक्रों में सम्पन्न कराया जाएगा। नगर पालिका परिषद नैनीताल के लिए 11 टेबल लगाई जायेंगी व मतगणना कार्य तीन चक्रों में सम्पन्न कराया जाएगा। इसके साथ ही मतपेटी की जाॅच एवं खोलना, मतपत्रों एवं डाक मतपत्रों को अस्वीकृत करने के विभिन्न कारणों, मतपत्रों एवं गणना प्रपत्रों को सील करना, अभिलेखों की सुरक्षा, मतगणना प्रपत्रों को भरना तथा मतगणना कार्य के लिए अपनाई जाने वाली सम्पूर्ण प्रक्रिया, निर्वाचन परिणामों की घोषणा आदि के विषय में विस्तार से जानकारी दी।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार, अपर जिलाधिकारी हरबीर सिंह, रिटर्निग आफिसर पारितोष वर्मा, अशोक जोशी, पंकज उपाध्याय, प्रमोद कुमार, एपी बाजपेयी, रेखा कोहली, मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता,सहायक निर्वाचन अधिकारी बीएस कार्की के अलावा सहायक रिटर्निग आफिसर व मतगणना कार्मिक मौजूद थे।