देहरादून- ध्यान योग के माध्यम से नागरिकों के जीवन मे सुखद बदलाव के लिए निरन्तर प्रयत्नशील रहने वाले सुप्रसिद्ध वास्तुकार डा सतीश अग्रवाल द्वारा आगामी छह जनवरी रविवार को “FREE VAASTU- CAMP” आयोजित किया जा रहा है। देहरादून के सैलाकुई स्थित पिरामिड होम डिवाइन मे यह कैम्प दो चरण मे आयोजित होगा। प्रातः दस बजे से दो बजे तक प्रथम सत्र मे ” VAASTU CAMP ” एवं दूसरे सत्र मे दोपहर तीन बजे से सायं पांच बजे तक ” LIVE VAASTU ” आयोजित किया जाएगा। पिरामिड होम डिवाइस के संस्थापक डा सतीश अग्रवाल ने दूनवासियों से अपील की है कि जीवन में प्रसन्नता, सम्रद्धि एवं अच्छे स्वास्थ्य के लिए कैम्प मे भाग ले।