बुन्देलखन्ड सांस्कृ. एवं सामा. सह.परिषद का होगा विस्तार, सभी बुन्देलखन्डवासियो तक पहुंच बनाने की बनी रुपरेखा

उत्तरप्रदेश उत्तराखण्ड जन संवाद दिल्ली देश-विदेश हरियाणा

लखनऊ (उत्तर प्रदेश)- बुन्देलखण्ड सांस्कृतिक एवं सामाजिक सहयोग परिषद लखनऊ ने 31 वर्ष पुराने संविधान में संशोधन कर संगठन का विस्तार करने का फैसला किया है। बुन्देलखण्ड के सभी जनपदों सहित उन स्थानों पर इकाई गठित की जाएगी,जहां जहां बुन्देलखण्ड वासी रह रहे हैं।प्रत्येक इकाई मे जिला संयोजक, सचिव, कोषाध्यक्ष सहित दस सदस्यीय कमेटी गठित किए जाने का निर्णय लिया गया है। आम सभा में लिए गए निर्णयों के सम्बन्ध मे जानकारी देते हुए अध्यक्ष महेन्द्र कुमार तिवारी एडवोकेट ने सूर्यजागरण को बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य बुन्देलखण्ड एवं बुन्देलखन्डवासियो की उत्तरोत्तर प्रगति के लिए प्रयत्नशील रहना है। आमसभा मे लिए गए निर्णय के अनुसार कार्यकारिणी का कार्यकाल तीन वर्ष का होगा। संस्था का कार्यालय, सांई आशादीप 540 हिन्द नगर,कानपुर रोड,लखनऊ होगा।संगठन के सम्बंध में अध्यक्ष महेन्द्र कुमार तिवारी से उनके मोबाइल नम्बर 9415187968 पर बात कर अन्य जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *