नैनीताल बैंक के बैंक आफ बड़ौदा मे विलय के प्रस्ताव पर बैठक कर समर्थन व्यक्त किया एन.बी.ई.ए.ने

उत्तरप्रदेश उत्तराखण्ड दिल्ली देश-विदेश हरियाणा

देहरादून- नैनीताल बैंक इंम्प्लाइज एसोशिएसन ( एन० बी० ई० ए०) की आम सभा ISBT देहरादून में आयोजित की गयी,
इस अवसर पर संगठन के सभी क्षेत्रीय पदाधिकारी एवं अन्य गणमान्य जन मौजूद रहे !
सभा का संचालन करते हुए श्री कृष्ण मूर्ति तिवारी जी ने सभी मौजूद सदस्यों का धन्यवाद देते हुए बैंक में चल रही गतिविधियों की जानकारी दी , सभा का आरंभ एसोशिएसन के AGS श्री भगवती प्रसाद तिवारी जी ने आये हुये सदस्यों का स्वागत करते हुये किया ! उन्होने विलय से होने वाले लाभों एवं उससे जुडी हुयी अन्य संगठनों के सदस्यों द्वारा फैलाई गयी समस्त भ्रांतियों के बारे में सभा को अवगत कराया फिर उन्होने आये हुये समस्त सम्मानित सदस्यों को उनके विचारों को रखने के लिए आमंत्रित किया ! समस्त सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त किये एवं एसोशिएसन के DGS के सामने आने वाले भविष्य को लेकर चिंताएं व्यक्त की ! सभी सदस्यों के विचारों को सुनने के उपरांत एसोशिएसन के DGS श्री कृष्ण मूर्ति तिवारी जी ने सदस्यों की समस्त चिंताओं को सुना और आश्वस्त किया कि वह उनकी चिंताओं को NCBE के आला लीडरों के समक्ष रखकर उनका निवारण करने की दरख्वास्त करेंगें एवं नैनीताल बैंक का विलय बैंक आफ बडौदा में करवाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे उन्होने मंच से कहा ” WE WILL NOT LEAVE ANY STONE UNTURNED”
तिवारी जी द्वारा यह भी कहा गया कि संगठन संसदीय समिति की सिफारिश का स्वागत करते हुये और ग्राहकों और कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित करने हेतु नैनीताल बैंक का इसके अभिभावक बैंक ,बैंक आफ बडौदा में विलय का समर्थन करते हैं,
गौरतलब है कि बैंक संगठन के इस एंजेंडे पर नैनीताल बैंक की अधिकारी यूनियन नैनीताल बैंक आफीसर्स एसोशिएसन का पूरा समर्थन हासिल है!
उधर दूसरी ओर बैंक आफ बडौदा के कर्मचारी संगठन बैंक आफ बडौदा इंप्लायीज यूनियन ने भी NBEA की इस पहल का स्वागत करते हुए, विलय के इस कदम की सराहना की है और संगठन को आश्वस्त किया वो प्रबंधन से हर स्तर पर सहयोग की मांग करेंगें , गौरतलब है कि नैनीताल बैंक कर्मचारियों का एक और संगठन है जो विलय का विरोध कर रहा है , जिससे कर्मचारियों में व्याप्त असंतोष और हितों की अनदेखी के चलते कर्मचारियों का उक्त संगठन से मोहभंग हो चुका है !
सभा में कृष्णमूर्ति तिवारी, भगवती प्रसाद तिवारी,संदीप राणा,प्रियंका उनियाल,अंकिता बहूगुणा, अजय बेबी,सरिता अमरपाल,मोहित प्रमुख रूप से उपस्थित रहे और सभी ने एक स्वर में विलय के प्रस्ताव का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *