देहरादून मे गणतंत्र दिवस की सुरक्षा सै खिलवाड़ ,भगवा रक्षा दल ने परेड मे लगाया फर्जीवाड़े का सनसनीखेज आरोप

उत्तरप्रदेश उत्तराखण्ड दिल्ली देश-विदेश सिटी अपडेट हरियाणा

देहरादून- समूचे देश मे सुरक्षा एजेंसियां किसी भी अनहोनी को रोकने के लिए बेहद सजग और सतर्क हैं। इसी सजगता के चलते आतंकवादी के अनेक संभावित हमलों को सुरक्षा एजेंसियां नाकाम करने मे सफल रही हैं। आगामी गणतंत्र दिवस 26 जनवरी पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को भी सकुशलता से समपन्न कराने के लिए सतर्कता बरतने की जरूरत है परंतु उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आयोजित होने वाली मुख्य परेड के कार्यक्रम मे पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा से खिलवाड़ किया जा रहा है। भगवा रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष सचिन दीक्षित ने सनसनीखेज आरोप लगाया है कि परेड के रिहर्सल मे पीआरडी की ओर से अनेक लोग फर्जी स्टार लगाकर शिरकत कर रहे हैं,उनका यह भी आरोप है कि परेड मे ऐसे लोग भी शिरकत कर रहे हैं जो पीआरडी मे हैं ही नहीं। उनका प्रशासन पर यह भी आरोप है कि उन्होंने गत वर्ष भी युवा कल्याण विभाग की सचिव भूपिन्दर कौर अलख व जिलाधिकारी देहरादून से मुलाकात कर इस सम्बंध मे अवगत कराया था,परन्तु अभी तक इस संदर्भ मे प्रभावी कार्रवाई तो दूर संज्ञान तक नहीं लिया गया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में चेताया है कि यदि शीघ कार्रवाई न की गई तो भगवा रक्षा दल युवा कल्याण मंत्री अरविन्द पान्डेय सहित सभी जिम्मेदार अधिकारियों का पुतला दहन कर सड़कों पर उतरने को मजबूर होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *