देहरादून– भारत विकास परिषद कल 26 जनवरी को देहरादून के परेड ग्राउण्ड मे सामूहिक वन्देमातरम गायन का आयोजन करने जा रहा है। परिषद की देहरादून शाखा के अध्यक्ष मुकेश गोयल जी ने बताया कि दोपहर 2-30 बजे से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री त्रिवैन्द्र रावत जी ,कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा सुरेश कुमार गुप्ता जी समरोह को गरिमा प्रदान करेंगे। सुप्रसिद्ध वास्तुविद,वरिष्ठ समाजसेवी सतीश अग्रवाल जी ने नागरिक सुरक्षा के सभी वार्डनो से अपील की है वह दोपहर 1-45 बजे तक परेड ग्राउण्ड पहुंच कर कार्यक्रम को सुव्यवस्थित सम्पन्न कराने में प्रशासन को सक्रिय योगदान प्रदान करें। इसी क्रम में होप सामाजिक संस्था के सचिव योगेश अग्रवाल जी ने होप से जुड़े सभी पदाधिकारियों, सदस्यों से देशभक्ति पूर्ण से इस कार्यक्रम में उत्साह पूर्वक भाग लैने का अनुरोध किया है।
