प्राइवेट अस्पतालों में होने वाली लूटखसोट पर अंकुश हेतु विधेयक लाने की मांग की अग्रवाल समाज महासभा ने

उत्तरप्रदेश उत्तराखण्ड दिल्ली देश-विदेश हरियाणा

देहरादून- जनसमस्याओं के निदान के संदर्भ में सदैव मुखर रहने वाली अग्रवाल समाज महासभा ने एक महत्वपूर्ण मुद्दे पर ध्यान आकृष्ट करते हुए केन्द्र व राज्य सरकारों से विधेयक लाने की मांग की है। दरअसल मेडिकल के क्षेत्र में प्राइवेट अस्पतालों की लूट खसोट की पृवत्ति से हर कोई वाकिफ है। किसी साधारण बीमारी के लिए पहुचने वाले मरीज को मंहगी मंहगी जांचे फिर कई कई दिन तक भर्ती रख कर मोटी धनराशि का बिल थमा दिया जाता है।यही नहीं किसी मरीज की इलाज के दौरान अगर मौत हो जाती है तो तगड़ा बिल बनाने की खातिर कई कई दिन वैन्टीलेटर पर रखा जाता है। अग्रवाल समाज महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास गर्ग (वरिष्ठ पत्रकार) ने इलाज के नाम पर हो रही इस लूटखसोट पर प्रभावी अंकुश के लिए मांग की है कि ऐसा विधेयक लाया जाए जिसमें यह प्रावधान हो कि इलाज के दौरान यदि किसी मरीज की मौत हो जाए तो अस्पताल को उसका पूरा बिल माफ करना होगा।इससे यह भी लाभ होगा कि अस्पताल मरीज को बचाने की पूरी कोशिश करेंगे और अनावश्यक बिल बढाने की पृवत्ति पर भी रोक लगेगी। अग्रवाल समाज महासभा का यह प्रयास सोशल मीडिया पर तेजी से वाइरल हो रहा है। सूर्यजागरण भी महासभा की व्यापक जनहित वाली इस मांग का समर्थन करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *