हल्र्द्वानी मे सरस मेला मे हुआ “‘मन की बात” का सीधा प्रसारण, सांसद भगत दा ने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा

उत्तरप्रदेश उत्तराखण्ड दिल्ली देश-विदेश हरियाणा

हल्द्वानी/नैनीताल (उत्तराखंड)– देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देशवासियों से की गयी 52वी मन की बात का कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सरस मेले के मुख्य मंच पर किया गया।
श्री मोदी ने मन की बात में कहा कि 21 जनवरी को देश को एक गहरे शोक का समाचार मिला, कर्नाटक में सिद्ध गंगा मठ के श्रीश्रीश्री शिव कुमार स्वामी जी हमारे बीच नहीं रहे। स्वामी जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन समाज सेवा में समर्पित किया। भगवान बसेश्वर ने हमें सिखाया है कि कठिन परिश्रम करते हुए अपने दायित्व निभाते जाना भगवान शिव के निवास स्थान कैलाश धाम में होने के सामान है। उन्होंने स्वामी के व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कलाम द्वारा स्वामी के लिए कही गयी कविता का भी व्याख्यान किया। उन्होंने सिद्धगंगा मठ के मिशन को श्रद्धा सुमन भी अर्पित किये।
श्री मोदी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग देश में महत्वपूर्ण आयोग है, निर्वाचन आयोग लोक तन्त्र का अभिन्न अंग होने के साथ ही गणतन्त्र से भी पुरानी संस्था है। आयोग के स्थापना दिवस 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। निर्वाचन आयोग द्वारा शतप्रतिशत मतदान हेतु पंजीकृत मतदाता को मतदान करने का अवसर मिले, इस कार्य को साकार करने के लिए हिमाचल प्रदेश में समुद्र तल से 15 हजार फीट की उॅचाई पर केन्द्र स्थापित करने, अण्डमान-निकोबार द्वीप समूह में दूर दराज के द्वीपों में भी वोटिंग की पूरी व्यवस्था करने, गुजरात में गीर के जंगल में एक मतदाता के लिए मतदान के केन्द्र की स्थापना करने की सराहना एवं प्रशंसा की।
उन्होंने निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया व लोक तंत्र को निरन्तर मजबूत करने की व्यवस्था की सराहना की। उन्होंने कहा कि आगामी लोक सभा के चुनाव में 21 वी सदी में जन्में युवा भी मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि युवाओं के खुद को निर्णय प्रकिया का हिस्सेदार बनने का अवसर आ गया है। उन्होंने कहा कि अगर युवा मदतान करने के पात्र है तो मतदाता के रूप मे अवश्य रजिस्टर्ड कराये। उन्होंने कहा कि ये जीवन की महत्वपूर्ण उपलब्धियों में से एक महवपूर्ण पड़ाव है। कोई मतदाता अगर मतदान नहीं कर पाये तो उसे मतदान न करने की पीड़ा होनी चाहिए। उन्होंने युवा पीडी़ से मतदान प्रकिया से जुड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि मतदान करना प्रत्येक मतदाता का कत्र्तव्य है, हमें इस जिम्मेदारी का एहसास होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हमारी पावन भूमि ने महापुरूषों को जन्म दिया है, जिन्होंने अविस्मर्णीय कार्य किये है। ऐसे ही महापुरूष नेता जी सुभाष चन्द्र बोस हैं। उन्होंने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस द्वारा प्रसारित होने वाले रेडियों प्रसारण, कार्य, आर्मी के गठन एवं शहीदों के विषय में भी मन की बात कही।
उन्होंने सन्त रविदास जी, गुरू रवीन्द्र नाथ टैगों के सन्देशों के माध्मय से सामाजिक सदभाव, साहित्य एवं कर्म आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने विभिन्न व्यक्तियों द्वारा मन की बात के लिए दिये गये विचारों के आधार पर मन की बात करते हुए देश के अन्तरिक्ष कार्यक्रम व अंतरिक्ष के क्षेत्र किये जा रहे कार्यो, नावाकि डिवाइस, स्पेस सेवा के उपयोग, घरो की ज्यो टेग करने, मनरेगा की सम्पत्तियों का टेग करने, अन्य विकसित देशों के सेटेलाईट अपने देश से लाॅच करने पर भी बात करते हुए युवाओं एवं तरूण खिलाडियों के खेलने, साहित्य व अन्य सामाजिक कार्य एवं पेंटिंग, टोयलेट कोंटेस्ट स्वच्छ सुन्दर शौचालय के माध्यम से स्वच्छता विषय पर भी बात की।
उन्होंने कहा कि न्यू इण्डिया के निर्माण में सभी क्षेत्रों का योगदान है। भारत खुले में शौच मुक्त होने की ओर अग्रसर है। स्वच्छता, अन्तरिक अभियान, सामाजिक सद्भाव एवं एकता, कर्म की प्रधानता व निःस्वार्थ भाव से कार्य करने वालों के सम्मान सहित अन्य पहलुओं पर विस्तार से मनकी बात करते हुए जनता के मन को छुआ।
हिमाचल प्रदेश के अंशुल शर्मा द्वारा लिखे गए ’’’परीक्षाओं एवं एक्जाम वाॅरियर पर बात करनी चाहिए’’’ मुद्दा उठाने वाले अंशुल को धन्यवाद करते हुए कहा कि कई परिवारों के लिए नए वर्ष का पहला हिस्सा एक्जाम सीजन होता है। 29 जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे परीक्षा पर चार्चा कार्यक्रम में देशभर के विद्याथियो से परीक्षा के सम्बन्ध में बात की जायेगी। जिसमें शिक्षक एवं अभिभावक भी भाग लेंगे तथा कार्यक्रम में परीक्षाा से जूड़े सभी पहलुओं व तनवा रहित परीक्षा के सम्बन्ध में युवाओं से बाते करेंगे। उन्होंने कहा कि 30 जनवरी को प्यारे बापू की पुण्य तिथि है, उस दिन पूरा देश प्रातः 11 बजे शहीदों को श्रद्धांजलि देता है। हम भी जहाॅ हों शहीदों को दो मिनट श्रद्धंाजलि दें। पूज्य बापू के सपनो को साकार करना, नए भारत का निर्माण करना, देश का नागरिक होने के नाते अपने कत्र्तव्यों का निर्वळन करना, आदि संकल्प के 2019 की यात्रा को सफलता पूर्वक आगे बड़ाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर सांसद भगत सिंह कोश्यारी ने सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों, मन की बात आदि विषयों पर प्रधानमंत्री जी की प्रशंसा करते हुए देश के विकास में शतप्रतिशत योगदान देने में जनता से आह्वान किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन, विधायक बंशीधर भगत, मेयर जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला, मण्डी समिति के अध्यक्ष गजराज बिष्ट, माननीय मुख्यमंत्री के पीआरओ विजय बिष्ट, प्रदीप बिष्ट, निनोद गुप्ता, अनिल डब्बू, प्रकाश रावत, चन्दन बिष्ट, समीर आर्य, दीपक मेहरा, ध्रुव रौतेला, विजय मनराल, दिनेश खुल्बै, शान्ति भट्ट, कंचन कश्यप, प्रमोद तोलिया, मुकेश बोरा, हिमांशु मिश्रा, हरीश नेगी, रंजीत बोरा, मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार सहित बड़ी संख्या में स्त्रोता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *