नैनीताल बैंकरो ने आयोजित किया क्षेत्रीय सांसद भगत दा का भव्य अभिनंदन समारोह/ पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

उत्तरप्रदेश उत्तराखण्ड दिल्ली देश-विदेश हरियाणा

हल्द्वानी (उत्तराखंड)::हल्दवानी के तल्ली बमोरी स्थित गणपति बैंक्वेट हाल में समस्त नैनीताल बैंकरों के द्वारा हिमालय पुत्र एवं जनमानस के लीडर माननीय श्री भगत सिह कोश्यारी का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया,
इस अवसर पर नैनीताल बैंक के सभी अधिकारी कर्मचारी एव बैंक के सम्मानित ग्राहक गण मौजूद रहे, सभी ने श्री कोश्यारी जी का आभार जताते हुये,बैंक की ओर से उनका आभार व्यक्त किया!
कार्यक्रम की शुरूआत पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुये सभी जवानों को श्रद्धाजलि अर्पित करके की गयी,इस अवसर पर सभी नैनी बैकरों ने एक एक दिन की सैलरी कटवाकर शहीदों के परिजनो की मदद में देने का मैनेजमेट से निवेदन किया और नैनीताल बैक आफीसर्स एशोसिएसन ने भी उचित धनराशि शहीदो के परिजनों के हित में सौपने का फैसला किया,
शिष्टाचार स्वरूप पुष्पगुच्छ ,अंगवस्त्,माल्र्यार्पण करने के उपरांत,स्वागत समारोह का संचालन करते हुये श्री पीयूष पयाल जी (एनबीओए महासचिव ) ने श्री कोश्यारी जी का सहृदय अभिनंदन व्यक्त करते हुये , संसदीय समिति के द्वारा नैनीताल बैंक के कार्मिकों ग्राहकों के हितों को सवोपरि मानते हुए, श्री कोश्यारी जी का नैनीताल बैंक की बिकवाली के कुचेष्टा के मुद्दे पर , त्वरित यथोचित कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए, इस पर पूण विराम लगाते हूए, ग्राहकों , कार्मिकों और उनके परिवारों के भविष्य को गर्त मे जाने से बचाया !
गौरतलब है कि विगत डेढ साल से बैक आफ बडौदा जो कि 98 प्रतिशत से अधिक अंशधारिता के साथ नैनीताल बैंक का प्रबंधन भी देखता है, इसे बेचे जाने की कवायद कर रहा था,
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए,नैनीताल बैंक आफीसर्स एशोसिएसन का एक शिष्ट मंडल श्री कोश्यारी जी से इसी बाबत दिल्ली स्थित उनके आवास पर मिला और उन्हे स्थिति से अवगत कराया !
ये श्री कोश्यारी जी की दूरदर्शिता और नेतृत्व क्षमता ही थी जिसने न केवल मामले में दखल दिया अपितु संसदीय स्तर तक सभी नैनी बैंक कर्मियों की आवाज को रखते हुए दिनांक 12/12/2018 के संसदीय समिति के किये गये एतिहासिक फैसले में डिजिटल वेचर पर लगाम लगाते हुए इसे सिरे से खारिज किया, और बैंक आफ बडौदा को नैनी बैंकरो के भविष्य के हितों का ध्यान रखने का उचित दिशा निर्देश दिया,
जिसकी घोषणा होते ही समस्त अधिकारियों कर्मचारियो ने इस फैसले का खुले दिल से स्वागत करते हुए कोश्यारी जी का आभार व्यक्त किया,
सम्मान समारोह मे बोलते हुए श्री कोश्यारी जी ने कहा वह सम्मान समारोह मे आकर गौरवांन्वित महसूस कर रहे है , उन्होने फिर आश्वस्त किया कि नैनी बैंकरों और ग्राहकों का सुरक्षित भविष्य के साथ कोई खिलवाड नही होगा,उनके इस आश्वासन पर सारी सभा ने जोरदार तालियों एवं कोश्यारी जी जिंदाबाद के नारो के साथ उनका अभिवादन किया,
सभा को श्री जोगेन्दर पल सिंह रौतेल्ल महापौर हल्दवानी,श्री गजराज सिंह बिष्ट अध्यक्ष मंडी परिषद ने भी सभा को संबोधित करते हुये सभी नैनी बैकरो के सुरक्षित भविष्य के इस फैसले को समर्थन दिया,
सभा मे नैनीताल बैक आफीसर्स एशोसिएसन की तरफ से चंद्रशेखर कन्याल (अध्यक्ष एनबीओए),सुमित तिवारी,पुनीत बिष्ट,राजवैभव मालासोनि,निशा कामत,आशीष उपाध्याय
,दीपक सनवाल,चंद्र मोहन रावत,प्रखर पाटनी,शैलेन्द्र राजपाल ,वरूण शंकर,संजय जोशी,हिमांशु दुर्गापाल,हेम जोशी,राकेश तिवारी, साहिल खान,अखिलेश नौटियाल ,प्रवीण रावत एवं समस्त नैनी बैंकर आदि मौजूद रहे!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *