लखनऊ-बुन्देलखन्ड की माटी मे जन्मे अनुराज जैन जी आईएएस मे चयनित होने पर बुन्देलखन्ड सांस्कृतिक एवं सामाजिक सहयोग परिषद द्वारा हार्दिक बधाई.दी गई है। परिषद के अध्यक्ष महेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा है कि अनुराग का आईएएस मे चयनित होना सम्पूर्ण बुन्देलखन्ड के लिए बेहद गौरव का विषय है। उन्होंने बताया कि अनुराग श्री राजीव जैन एवँ श्री मती अनीता जैन के सुपुत्र है जो ललितपुर के निवासी है एवँ लखनऊ के गोमतीनगर में रहते है।गत वर्ष I.F.S. में चयनित होने के बाद इस वर्ष I.A.S. में चयनित हुये है।बुंदेलखंड सांस्कृतिक एवँ सहयोग परिषद द्वारा बहुत ही हर्ष प्रकट करते हुये उनके घर जाकर बधाई दी है।महेन्द्र कुमार तिवारी एडवोकेट अध्यक्ष सहयोग परिषदने सपरिवार जाकर अपार प्रशन्नता प्रकट करते हुये बधाई प्रेषित की है।इनके माता जी एवँ पिता जी सहयोग परिषद के प्रारम्भ से ही आजीवन सदस्य है,श्री राजीव जैन बर्तमान में सहयोग परिषद के कार्यकारणी में लेखा परीक्षक के पद पर कार्यरत है।आप लखनऊ में बहुत ही सफल व्यवसायी है।गोमतीनगर लखनऊ के मंदिर सहित कई स्थानों पर श्री अनुराज जी को सम्मानित किया गया है।सहयोग परिषद के महेन्द्र भीष्म वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कैलाश जैन उपाध्यक्ष, देवकीनंदन शांत महासचिव, राजेन्द्र जैन प्रचार सचिव श्री सुरेन्द्र अग्निहोत्री वरिष्ठ पत्रकार, वी के लिटौरिया, डी एस गुप्ता,जी एस गुप्ता सहित सैकड़ों लोगों ने घर जाकर बधाईयां प्रेषित की है।बुंदेलखंड क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।