देहरादून- राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांग जन सशक्तिकरण संस्थान देहरादून के अंतर्गत संचालित आदर्श विद्यालय में अध्ययनरत दृष्टि दिव्यांगजन सहित अन्य दिव्यांगता के छात्र छात्राओं(मूक बधिरों) द्वारा विगत वर्षों की भांति प्रत्येक वर्ष होने वाली रामायण का संगीतमय पाठ की मनोहारी प्रस्तुति हुई। आयोजन में राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन के साथ-साथ बजाज लर्निंग इंस्टिट्यूट, देहरादून के छात्र एवं छात्राओं ने उमंग और उत्साह के साथ श्री रामायण की संगीतमय रोचक प्रस्तुति दी। संस्थान के निदेशक प्रो0 नचिकेता राउत द्वारा गीत संगीत और ध्यान एकाग्रता पर ध्यान आकर्षित करते हुए उपस्थित छात्र छात्राओं को सदैव सकारात्मक सोच के आगे बढ़ने का संदेश दिया।
निदेशक प्रो0 नचिकेता राउत ने श्री रामायण एवं श्रीराम के सेवक हनुमान जी के जीवन चित्रण पर प्रकाश डाला। संगीत में हारमोनियम पर राजकुमार सोनी,सितार पर मंदीप कौर,तबले पर अनूप,नागेंद्र आदि की संगीतमय संगत में सभी का मनमोह लिया। संगीत मय श्रीरामायण का आंकड़ा पाठ का समापन को दिन में तीन बजे विद्यालय सभागार में ही संपन्न होगा।
समारोह में संस्थान के निदेशक प्रो0 नचिकेता राउत के साथ आदर्श विद्यालय की प्रधानाचार्य डा0गीतिका माथुर, वाईस प्रिंसिपल अमित शर्मा, सुनील सिरपुरकर -सहायक प्राध्यापक, विद्यालय के अध्यापक हरीश पंवार,राजकुमार सोनी,संदीप राजपुत, हिम्मत सिंह राकेश अंथवाल,,अमित सिंह शशी,अंबिकानौटियाल, पुष्पा थापा,देवीलाल, नरेश नयाल,घनश्याम, लल्लन,मंजू तिवारी,रुचि रावत, बैकुंठ वाजपेई, श्री निखिल आनंद-सहायक निदेशक, समाजकल्याण विभाग,पटना बिहार , सराजुल अंसारी,योगेश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। समारोह में सांकेतिक भाषा विशेषज्ञ साइन लेंग्वेज विशेषज्ञ सुश्री तरु सिंघल द्वारा संकेतों के (साईंन लेंग्वेज) माध्यम से श्री रामायण के प्रत्येक पाठ का रोचक रुपांतरण किया। उपरोक्त जानकारी श्री योगेश अग्रवाल-मीडिया प्रभारी ने दी। नोट -विशेष संगीतमय रामायण के शुभारंभ में यमन राग और अलहिया बिलावल में दृष्टि दिव्यांग जनों की मनोहारी श्री हनुमान चालीसा की प्रस्तुति जर्बदस्त सराही गयी।