देहरादून में डा. योगी के हैल्पिंग हैन्ड्स सेन्टर पर “निशुल्क प्लास्टिक सर्जरी शिविर 17 मई” को होगा आयोजित , 16 मई तक कराएं रजिस्ट्रेशन : डा.कुश ऐरोन

उत्तरप्रदेश उत्तराखण्ड दिल्ली देश-विदेश हरियाणा

देहरादून- एक ओर जहां चिकित्सा क्षेत्र के एक वर्ग पर मंहगी जांचें, भारी भरकम आप्रेशन शुल्क आदि के माध्यम से आमजन से मोटी धनराशि बसूलने का आरोप लगता रहा है, वहीं हैल्पिग हैन्ड्स जैसी संस्थाए भी चिकित्सा क्षेत्र में कार्यरत हैं जोकि आमजन के सहायतार्थ समय समय पर पूरी तरह निशुल्क शिविर आयोजित कर रही हैं।
उत्तराखंड के देहरादून के सहस्त्रधारा रोड पर आईटी पार्क के निकट स्थित “डा.योगी हैल्पिंग हैन्ड्स सेन्टर” मानव सेवा के ऐसे ही एक सराहनीय कार्य का पुनः गवाह बनेगा जहां पर गत वर्षों की भांति इस बार भी आगामी 17 मई को निशुल्क प्लास्टिक सर्जरी शिविर आयोजित होगा। यह शिविर Resurge International USA & Helping Hands India के संयुक्त प्रयासों से आयोजित किया जा रहा है। सुप्रसिद्ध सर्जन डा. कुश ऐरोन ने उक्त जानकारी देते हुए आमजन से अपील की है कि 16 मई तक पंजीकरण कराकर शिविर का अधिकतम लाभ उठाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *