रायपुर। छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार के अधिकारियों और अन्य लोगों के यहां आयकर विभाग के छापे के विरोध में सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को राजधानी रायपुर में प्रदर्शन किया और केंद्र पर राज्य सरकार को अस्थिर करने की कोशिश करने का आरोप लगाया। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइंस इलाके में स्थित आयकर विभाग के कार्यालय का घेराव करने की कोशिश की लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें रोक लिया। मरकाम ने संवाददाताओं से कहा,‘‘ हमारी पार्टी ने छत्तीसगढ़ में 15 वर्ष भाजपा सरकार के कुशासन के खिलाफ लड़ाई लड़ी और अब हम केंद्र में (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी सरकार के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार हैं।’’ उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है और राज्य में मजबूत कांग्रेस सरकार को बदनाम करने की साजिश की जा रही है। मरकाम ने कहा कि राज्य सरकार ने राज्य में पिछले भाजपा शासन के कुकर्मों को उजागर किया है। इसलिए हताशा में केंद्र ने भय और आतंक का माहौल बनाने के लिए गलत इरादे के साथ छापा मारा है। इससे पहले काग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गांधी मैदान में धरना दिया और आयकर विभाग के दफ्तर की ओर रवाना हुए। पुलिस ने शहर के आकाशवाणी चौक के करीब अवरोधक लगाकर कांग्रेस प्रदर्शनकारियों को रोक लिया। लेकिन कुछ कार्यकर्ता आयकर विभाग के दफ्तर के समीप पहुंच गए और वहां उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ नारे लगाए।