उत्तराखंड में बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए सस्ती दरों पर पैनिक बटन उपलब्ध कराने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग तैयारी कर रहा है। डिवाइस की खरीद पर सब्सिडी देने के लिए विभाग की ओर से सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा। अमेजन पर एक डिवाइस की कीमत तीन हजार रुपये तक है। विभाग का प्रयास है कि आम महिला के लिए यह डिवाइस पांच सौ रुपए में उपलब्ध हो। प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार ने 25 जनवरी, 2019 को पैनिक बटन योजना का शुभारंभ किया था। ट्रायल के रूप में देहरादून, टिहरी, हरिद्वार और पौड़ी जिलों में महिलाओं को 150 पैनिक बटन वितरित किए गए। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से सामाजिक दायित्व (सीएसआर) फंड से पैनिक बटन डिवाइस की खरीद की गई थी। लेकिन में बाजार में डिवाइस के रेट अधिक होने से आम महिला के लिए खरीदना संभव नहीं है। अब विभाग पैनिक बटन पर सब्सिडी देने के लिए प्रस्ताव तैयार कर रहा है। इसके बाद आम महिलाओं के लिए यह डिवाइस पांच सौ रुपये में उपलब्ध हो सकेगा।
