रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने सोमवार मध्य रात्रि से कार्य बहिष्कार व चक्काजाम कर दिया। इसके चलते मंगलवार को बसों किल्लत हो सकती है। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश महामंत्री दिनेश चंद पंत ने बताया कि सात मार्च को प्रबंध निदेशक के साथ बजट को बढ़ाए जाने, रिक्त पदों के सापेक्ष नियमित नियुक्ति किए जाने, चालकों-परिचालकों एवं तकनीकी संवर्ग के कर्मचारियों का रात्रि भत्ता बढ़ाने, सातवें वेतनमान के अवशेष नकदीकरण सहित कर्मचारियों को एसीपी दिए जाने समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई थी। समझौता वार्ता के बावजूद परिवहन निगम प्रबंधन ने अभी तक मांगों के संबंध में कोई आदेश नहीं जारी किया है। ऐसे में परिषद ने सोमवार मध्य रात्रि से कार्य बहिष्कार व बसों का चक्का जाम करने का निर्णय लिया है।