कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए उत्तराखंड की मस्जिदों में की मस्जिदों में सामान्य नमाज के बाद अब जुमे की विशेष नमाज पर भी पाबंदी लगा दी गई है। देहरादून के शहर काजी मौलाना मोहम्मद अहमद कासमी ने गुरुवार को पूरे प्रदेश के इमाम ओं के नाम अपील जारी करते हुए कहा है कि वह मस्जिदे बंद कर ले और केवल एक दो कर्मचारियों के साथ नमाज अदा करते रहें।
जबरन मस्जिद में घुसने वाले लोगों के नाम पुलिस को दें ताकि पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई कर सकें। शहर काजी ने कहा कि कोरोना संक्रमण को भीड़ कम करने से ही रोका जा सकता है। इसके लिए हर व्यक्ति को सहयोग करना बहुत जरूरी है। देखा गया है कि इमाम के साथ लोग जबरदस्ती कर रहे हैं जो बेहद गलत है।