दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर यह बताया कि अगर दिल्ली में आने वाले दिनों में रोज 100 केस आते हैं या इससे ज्यादा आते हैं तो दिल्ली सरकार क्या करेगी। उन्होंने बताया कि आने वाले कठिन दिनों के लिए दिल्ली सरकार ने सभी व्यवस्थाएं कर ली हैं। उन्होंने बताया कि उस दौरान कौन सी एंबुलेंस लेनी है, कौन से अस्पतालों से मदद लेनी है इसकी पूरी योजना दिल्ली सरकार बना चुकी है। केजरीवाल ने बताया कि डॉक्टर सरीन की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने दिल्ली सरकार को रिपोर्ट दी है जिसमें ये सभी व्यवस्थाएं बताई गई हैं। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि अगर रोजाना नए मरीजों की संख्या बढ़कर 500 या 1000 हो गई तो उस स्थिति से निपटने के लिए हमारे पास स्रोत नहीं है लेकिन हम उस पर भी काम कर रहे हैं और हमें पूरी उम्मीद है कि आने वाले दिनों में दिल्ली में मरीजों की संख्या में जरूर कमी आएगी।