कोरोना वारियर्स के लिए एक छोटी सी कोशिश

उत्तराखण्ड

देहरादून – शहर में दिन रात अपने घर परिवार से दूर रहकर अपने देश के लिए सेवाएं दे रहे पुलिस जवानों को आज हेल्प मी वेलफेयर सोसायटी ने चाय और जलपान उपलब्ध करवाया हैं। हम सब उत्तराखंड पुलिस को सहयोग करे और आपके आस पास कोई पुलिस का जवान देखे तो उनको धन्यवाद करे और उनके जलपान की व्यवस्था करें

हेल्प मी वेलफेयर सोसायटी ने गरीब परिवारों को दस दिन का राशन किट ( आटा, नमक, दाल, चीनी, चाय पत्ती, आलू, मसाले, साबुन) जिसमें सभी रोजमर्रा में प्रयोग होने वाले सामान हैं, एक परिवार को एक किट दी जाएगी।जिससे हर परिवार को इस मुश्किल समय में भरपेट भोजन मिल सकें।

हेल्प मी वेलफेयर सोसायटी शहर में सभी जरूरतमंद परिवारों के लिए राशन और खाने की व्यवस्था कर रही है। इस कठिन समय में दिन रात सेवा भाव से सभी के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। आप सभी से निवेदन है कि आप कोई भी मदद करने के लिए हमसे संपर्क कर सकते हैं। आप गूगल पे , पेटीएम और सीधे अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
आज सेवा भाव के लिए चन्दन रस्तोगी, अर्जुन चौधरी, बिट्टू गुप्ता और राजीव रस्तोगी उपस्थित रहे।

धन्यवाद
हेल्प मी वेलफेयर सोसायटी ( एनजीओ)
देहरादून
+91-94111-65488
29-03-2020

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *