देहरादून। कोरोना वायरस के चलते देशव्यापी लॉकडाउन लागू है। जिसके तहत सरकार ने नागरिकों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए एहतियात के तौर पर कई क्षेत्रों को पूरी तरह से सील कर दिया है। लेकिन, इन क्षेत्रों में से एक क्षेत्र ऐसा भी है, जहां लोग पूरी तरह से लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं। लिहाजा, जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाते हुए इस कॉलोनी को चारों तरफ से सील करने की कवायद में जुट गई है। राजधानी देहरादून के भगत सिंह कॉलोनी में कोरोना वायरस के कई मरीजों के सामने आने के बाद कॉलोनी को पूरी तरह से सील कर दिया गया था। ताकि, किसी व्यक्ति का इस क्षेत्र में आवागमन न हो सके। जिसको देखते हुए इस क्षेत्र के मुख्य सड़कों को सील कर दिया गया था. लेकिन, यहां के स्थानीय निवासी नाले के माध्यम से बाहर निकल कर घूमने लगे। जिसकी सूचना प्रशासन को मिलने के बाद प्रशासन ने बड़ा कदम उठाते हुए भगत सिंह कॉलोनी से जुड़े नाले को पूरी तरह से बैरिकेडिंग कर दिया है। दरअसल, बैरिकेडिंग इंचार्ज ने बताया कि करीब एक से डेढ़ किलोमीटर तक बैरिकेडिंग की जानी है। जिससे कॉलोनी में रहने वाला कोई भी व्यक्ति बाहर ना आ सके। साथ ही यहां पर बैरीकेडिंग करने के बाद करीब 8 से 10 फुट की जाली भी लगाई जाएगी। वहीं बैरिकेडिंग इंचार्ज ने बताया कि बीते दिनों कॉलोनी के लोग बैरिकेडिंग का विरोध करने लगे। साथ ही काम कर रहे मजदूरों के साथ बदतमीजी करने के साथ ही उनके ऊपर थूकने की भी कोशिश की। जिसके बाद से ही पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में बैरिकेडिंग का काम किया जा रहा है।