एसपी सिटी ने केरोना संकट में दिया समझदारी और संयम का परिचय

उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

(राज छाबड़ा)
देहरादून। कोरोना कहर की इस घड़ी में हमारे पुलिस प्रशासन की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। शहर में व्यवस्था बनाए रखने से लेकर लोगों तक मदद पहुंचाने तक हर संभव प्रयास पुलिस प्रशासन की ओर से किए जा रहे है। लाॅकडाउन हुए एक माह से ऊपर का समय हो चुका है और इन पुलिस वालों ने अपना दिन रात जनता के लिए एक किया हुआ है।

इसी बीच एसपी सिटी श्वेता चौबे ने तो जैसे अपना घर बाहर सब त्याग जनता के नाम ही कर दिया हो। वे न सिर्फ खुद के अंदर इस संकट के समय में सकारात्मकता बनाए हुए है, वहीं पुलिस टीमों का भी हौसला बनाए हुए है। इतनी सख्ती के बाद की जब कभी भी कहीं से नियम उल्लंघन की खबर आती है तो वे स्वयं वहां पर पहुुंचती है और लोगों को समझाबुझा कर स्थिति को नियंत्रण में लेती है। सोमवार की सुबह भी जब खबर आई की झंडा मौहल्ला में कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोली है तो वो तुरंत वहां टीम सहित पहुंची और तुरंत बाजार बंद करवा कर लोगों को स्थिति समझाते हुए संयम बरतने को कहा। इस वक्त पर एसपी सिटी श्वेता चौबे का इस तरह से शहर के बीच तालमेल बैठा कर स्थिति नियंत्रण में रखना काबिले तारीफ है। बताते चलें कि शायद पुलिस प्रशासन की सख्ती का नतीजा ही है पिछले कई दिनों से शहर में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है और लोग इस बात से संतोष में है कि देहरादून सहित संपूर्ण उत्तराखण्ड में स्थिति नियंत्रण में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *