उत्तराखंड में अब दुकानें दोपहर एक बजे तक ही खुला रहेंगी। सरकार ने एक दिन पूर्व के अपने फैसले पर रोल बैक ले लिया है। उधर, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने जिलाधिकारियों से लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं।
रविवार देर शाम मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की अध्यक्षता में कोरोना वायरस संक्रमण स्थिति की समीक्षा के बाद यह फैसला लिया गया। सरकार ने शनिवार को ग्रीन जोन के जनपदों में शाम छह बजे तक दुकानें खोलने का फैसला लिया था। वहीं, हरिद्वरा, यूएसनगर समेत देहरादून नगर निगम क्षेत्र, नैनीताल जिले के हल्द्वानी, रामनगर और लालकुंआ और चंपावत का बनबसा व टनकपुर को छोड़ शेष सभी जगह भी शाम छह बजे दुकानें खोलने के निर्देश दे दिए थे।
देरशाम ने सरकार ने पूर्व के आदेश को पलट दिया और ग्रीन जोन के जिलों में दोपहर एक बजे तक ही दुकानें खोलने का निर्णय लिया। माना जा रहा है कि जिलाधिकारियों से मिले फीडबैक के बाद कदम पीछे खींचने पड़े। उधर, सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि लॉकडाऊन को सख्ती से लागू रखना है। सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।