लॉकडाउन के चलते रोजी रोटी बंद होने से बदहाल प्रवासी मजदूर भूखे प्यासे पैदल ही घरों की ओर रुख कर चुके हैं। पुणे से साथियों संग यूपी के लिए पैदल निकले संदीप के होंठ अपनी पीड़ा बताते हुए कांपने लगते हैं।
वो कहता है ‘हमारे पास खाने को एक रुपया भी नहीं है, किसी ने बताया नहीं कि प्रयागराज को ट्रेनें चल रही हैं। इसलिए पैदल ही जाने का फैसला कर लिया है, उम्मीद है कि दस दिन में पहुंच जाएंगे। राजेश बताते हैं, थाने गए थे, वहां बताया गया कि यातायात का साधन नहीं है। इसलिए पैदल निकल पड़े।